सुपौल:बिहार के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेरो पंचायत के झखराही टोला में मंगलवार को पोखर में डूबने से एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. बच्चे की उम्र लगभग 9 साल बतायी जाती है. बच्चे की डूबने से मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है.
पढ़ें- Rohtas News: मोबाइल बना जान का दुश्मन, इंटरनेट सिग्नल के चक्कर में सोन नदी में डूबा युवक
पोखर में डूबकर 9 साल के बच्चे की मौत: इधर सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.सदर थाना क्षेत्र के बेरो पंचायत अंर्तगत झखराही वार्ड 06 निवासी महानंद पासवान के 09 वर्षीय पुत्र परमानंद कुमार का शव उनके ही घर से कुछ ही दूरी पर अवस्थित पोखर में मिला. मृतक के भाई सुजीत कुमार पासवान ने बताया कि परमानंद अपने घर से शौच करने निकला था.
"काफी देर बाद तक जब परमानंद घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई. काफी देर तक उसका कुछ पता नहीं चल सका. जिसके बाद घर के बगल स्थित पोखर के किनारे में उसका कपड़ा मिला. इसके बाद जब कुछ ग्रामीणों के द्वारा पोखर में खोजबीन की गई तो पोखर से उसका शव बरामद हुआ."- सुजीत कुमार पासवान,मृतक के भाई
परिवार में मचा कोहराम: बताया जाता है कि मृतक चार भाई बहन में तीसरे नंबर का लड़का था. मृतक के पिता बाहर रहकर मजदूरी करते हैं. चारों बच्चे का लालन पालन उसकी मां ही करती है. शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.इधर सुपौल सदर थाना पुलिस सूचना पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है. सीओ प्रिंस राज ने बताया कि जानकारी मिली है, बैरो में तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हुई है. पीड़ित परिवार को आवेदन मिलने के बाद जो भी सरकारी प्रावधान है, सहायता की जाएगी.