सुपौल:सुपौल के कोसी नदी में नाव हादसा (Boat Sinks in Supaul Kosi River) में दो किशोरी लापता हो गईं हैं. जबकि नाव पर सवार अन्य 10 लोगों ने तैरकर अपनी जान बचायी है. घटना नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत घोघररिया पंचायत के घोघररिया घाट की है. बताया जा रहा है कि मरौना थाना क्षेत्र के खुखनाहा घाट से रविवार की देर शाम नाव चली थी, जो घोघररिया गांव पहुंचने वाली थी. नाव पर एक दर्जन लोग सवार थे. नाव नदी में लंबी सफर करते घोघररिया घाट पहुंचने ही वाली थी कि तभी यह घटना घटी. ग्रामीण स्तर पर दोनों किशोरी की खोजबीन जारी है. प्रशासन स्तर पर देर रात तक कोई मदद नहीं मिली. हालांकि चौकीदार मौके पर मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- पटना में नाव हादसा: गेहूं कटनी के लिए गंगा पार जा रहे थे मजदूर
लोग नदी में कूद पड़ेः लोगों ने बताया कि घोघररिया घाट पहुंचने के दौरान नदी की तेज धारा में नाव अनियंत्रित होने लगी. जिस कारण नाव में अचानक पानी भर गया. नाव में नदी का पानी भरने के साथ ही नाव नदी में डूब गई. इसके बाद लोगों में अफरातफरी का माहौल हो गया. लोग जान बचाने के लिए नदी में कूद पड़े. लेकिन नाव में सवार दो किशोरी नदी की तेज धारा में बह गई.