सुपौल:बिहार के सुपौल में बुजुर्ग दंपती पर अपराधियों ने चाकू से हमला (Murder In Supaul) कर दिया. किशनपुर थाना क्षेत्र के पूर्वी कोसी तटबंध के कमलजरी ढाला के पास एक 80 वर्षीय महादलित वृद्ध की गला रेतकर हत्या कर दी गयी, जबकि वृद्ध महिला की स्थिति भी गंभीर रुप से बताई जा रही है. चाकू से गोदकर वृद्ध की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गयी. वहीं मृतक की 75 वर्षीया पत्नी पर भी चाकू से हमला किया है. जिसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. खून से लथपथ जख्मी वृद्धा को किशनपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
ये भी पढे़ं-Bihar News: पहले ढाई महीने की बेटी की नाक में FeviKwik डाला, नहीं मरी तो फंदा लगाकर मौत के घाट उतारा
घर में सोए हुए चाकू से हमला: बौराहा पंचायत अंतर्गत झखराही वार्ड नंबर 14 निवासी लक्ष्मी राम और उनकी पत्नी 75 वर्षीय ठकनी देवी दोनों एक घर में सोए हुए थे. उसी समय बदमाशों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. जानकारी मिली है कि वृद्ध व्यक्ति पहले झखराही वार्ड नंबर 14 से वार्ड सदस्य भी रह चुके हैं. जबकि वर्तमान में उनका बड़ा बेटा उमेश राम वार्ड सदस्य हैं. मृतक के परिवार में पत्नी के अलावे तीन बेटे और एक बेटी है. मृतक के बेटे सुरेश राम ने बताया पिता को किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. अचानक इस तरह की घटना से हम लोग हतप्रभ हैं.