बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दबंग सरपंच की करतूतः गांव की लड़कियों के साथ की छेड़खानी, फिर काट डाली एक की नाक - सरपंच मोहम्मद मुस्तकीन

बिहार के सुपौल में सरपंच मोहम्मद मुस्तकीन पर छेड़खानी का आरोप लगा है. जिसने गांव की ही लड़कियों के साथ छेड़खानी की. जब इसका विरोध किया गया तो उसने लड़कियों (Sarpanch Attack On Girl In Supaul) पर ही हमला कर दिया. आगे पढ़ें क्या है पूरा मामला...

सरपंच पर गांव की लड़कियों को छेड़ने का आरोप
सरपंच पर गांव की लड़कियों को छेड़ने का आरोप

By

Published : Mar 24, 2022, 11:28 AM IST

Updated : Mar 24, 2022, 1:32 PM IST

सुपौल:सदर थाना इलाके के लाउड ग्राम कचहरी के सरपंच मोहम्मद मुस्तकीन (Sarpanch Mohammad Mustakin) की दबंगई सामने आई है. आरोप है कि उसने अपने ही गांव की एक लड़की के साथ छेड़खानी (Allegation Of Molestation On Sarpanch In Supaul) की. जब लड़की की बहनों ने इसका विरोध किया तो उसने उन पर हमला कर दिया. जिसमें एक लड़की की नाक कट गई. इतना ही नहीं सरपंच ने लड़की के परिवार वालों पर उल्टा थाने में मामला दर्ज करवा दिया.

ये भी पढ़ेंःमुखिया के दबंग प्रतिनिधि ने ग्रामीणों को लात घूंसों से पीटा, देखिए बक्सर के जवही दियर पंचायत का वायरल वीडियो

बताया जाता है कि सरपंच मोहम्मद मुस्तकीन ने पहले तो अपने ही गांव के एक परिवार की छोटी लड़की के चरित्र पर सवाल उठाया. जब परिवार वालों ने सरपंच को गलत ठहराया तो उसने पीड़ित परिवार के घर में घुसकर तीन लड़कियों के साथ छेड़खानी की. जिसका विरोध करने पर वो उन लोगों के साथ मारपीट करने लगा. इस दौरान सरपंच ने धारदार हथियार से प्रहार कर एक लड़की की नाक काट दिया. उसके बाद दबंग सरपंच खुद थाने पहुंच गया.

ये भी पढ़ें-रंगदारी का यह वीडियो देख हिल जाएंगे.. CM नीतीश के नालंदा में खुलेआम हथियार के साथ घूम रहे अपराधी

मोहम्मद मुस्तकीन ने पीड़ित परिवार के खिलाफ थाने में आवेदन देकर चुनावी रंजीश में मारपीट करने का आरोप लगाया. जिसके बाद पीड़ित लड़कियां भी थाने पहुंची और पुलिस को अपनी आपबीती सुनायी. पीड़ित परिवार का कहना है कि सरपंच मो. मुस्तकीन ने उनकी छोटी बेटी पर गलत आरोप लगाया. जिसका विरोध उसकी दो बहनों ने किया तो दबंग सरपंच ने अपने भाईयों के साथ मिलकर उसके घर पर धावा बोल दिया और उनलोगों के साथ छेड़खानी की.

लड़कियों का आरोप है कि सरपंच ने उन लोगों के साथ छेड़खानी भी की है और बाद में धारदार हथियार से प्रहार कर एक बहन की नाक काट दी. घायल लड़की को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार करके हाइयर सेंटर भेज दिया गया है. इस घटना में सरपंच की तरफ से भी कुछ लोग घायल है. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल इस मामले में पुलिस दोनों पक्ष के दावे पर जांच में जुट गयी है.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 24, 2022, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details