सुपौल:सदर प्रखंड के कर्णपुर पंचायत के एक युवक ने समाहरणालय गेट पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है. युवक ने सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना सहित अन्य योजनाओं में भारी लूट और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
हड़ताल पर बैठे युवक की मांग
भूख हड़ताल पर बैठे युवक ने इस मामले में व्यापक रूप से धांधली की लिखित शिकायत प्रखंड से लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारी से की थी. उसने पंचायत में संचालित योजना की स्थलीय जांच कर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. लेकिन, शिकायत के कई दिनों तक जब योजनाओं की जांच नहीं की गई, तो वह शनिवार को एसडीपीओ को सूचना देकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गया.