सुपौल: जिले के निर्मली थाना क्षेत्र के निर्मली रेलवे स्टेशन परिसर के पास एक होटल में अचानक आग लग गई. इस घटना में आधा दर्जन से अधिक अस्थाई दुकानें जलकर राख हो गई है. इस दौरान होटल में रखे गैस सिलेंडर भी फट गया. उसकी चपेट में आने से 8 लोग झुलस गए. घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को डीएमसीएच दरभंगा रेफर किया गया है.
सुपौल: होटल में लगी आग, सिलेंडर विस्फोट में 8 जख्मी, भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव - shop burnt in Supaul
निर्मली रेलवे स्टेशन परिसर के पास एक होटल में आग लग गई. आग की चपेट में आने से आसपास की 5 और दुकानें राख हो गई. इस दौरान दुकान में रखे गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से 8 लोग घायल भी हुए हैं. उनमें से 2 की हालत गंभीर बनी हुई है.
लोगों ने प्रशासन पर उतारा गुस्सा
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना अग्निशमन दल की दी. लेकिन उसे आने में काफी समय लग गया. इससे नाराज लोगों ने प्रशासन पर अपना गुस्सा उतारा. लोगों ने पुलिस वाहन पर पथराव किया. जिससे निर्मली थाने की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई.
समाज सेवियों की पहल के बाद शांत हुए लोग
थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने स्थानीय समाज सेवियों की मदद से लोगों का गुस्सा शांत कराया. उसके थोड़ी देर बाद दमकल की दो गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. सिलेंडर ब्लास्ट से कौशल कुमार, संतोष मंडल, धीरज कुमार, चंदन कुमार, आमिर रजा, बदरुद्दीन रजा और सिंहेश्वर दास घायल हुए हैं.