सुपौल: बिहार के सुपौल स्थित एसएसबी 45वीं बटालियन वीरपुर मुख्यालय स्थित स्थायी प्रशिक्षण केंद्र में सोमवार को एससबी के 216 जवानों ने प्रशिक्षण के बाद आयोजित दीक्षांत समारोह में मातृभूमि की सेवा की शपथ ली (216 SSB Jawans Took Oath After Training). दीक्षांत समारोह में नव प्रशिक्षित जवानों ने मार्च पास्ट किया. महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय पटना पंकज कुमार दाराद, पूर्णिया आईजी सजंय कुमार सारंगी, 45वीं बटालियन के प्रभारी कमांडेंट आलोक कुमार ने परेड का निरीक्षण किया. परेड में शामिल जवानों ने सभी को सलामी दी.
ये भी पढ़ें-बिहार रेजिमेंट सेंटर में 201 जवानों को देश की रक्षा की दिलायी गई शपथ
216 जवानों ने ली मातृभूमि की सेवा की शपथ: जवानों को संबोधित करते हुए महानिरीक्षक पंकज कुमार दाराद ने कहा कि एसएसबी परिवार के लिये आज गर्व का दिन है. 216 जवानों ने 44 सप्ताह का प्रशिक्षण, अथक मेहनत और लगन से पूरा कर देश के सशस्त्र बल में शामिल होने का गौरव हासिल किया है. इस दौरान उनके द्वारा बरती गई अनुशासन ने उनको काफी कुछ सिखाया है. सभी जवान मनोबल से लबरेज है और राष्ट्र की सेवा के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने जवानों को उज्ज्वल और सुनहरे भविष्य की कामना दी.
एसएसबी के जवान सीमा की रक्षा के लिये कटिबद्ध:आईजी ने कहा कि एसएसबी भारत-नेपाल सीमा के 1757 किलोमीटर और भारत-भूटान सीमा के 699 किलोमीटर सीमा की रक्षा के लिए कटिबद्ध हैं. देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह से संकल्पित हैं. नेपाल और भूटान से मैत्रीपूर्ण संबंध होने के कारण इस सीमा की सुरक्षा और भी चुनौतीपूर्ण है. सीमा पार से घुसपैठ, देशद्रोही तत्वों की गतिविधियां, मादक पदार्थो की तस्करी, जाली नोट, मानव तस्करी और जंगली जीव-जंतु की तस्करी को रोकने में एसएसबी की अहम भूमिका रही है. वे अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं.