बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: अज्ञात अपराधियों ने की युवक की गोली मारकर हत्या - siwan news update

चिकित्सकों ने गंभीर हालत देख घायल को पटना रेफर कर दिया. हालांकि पटना जाने के क्रम में रास्ते में ही युवक की मौत हो गई. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

सिवान
सिवान

By

Published : Jun 5, 2021, 11:54 AM IST

सिवान: जिले में अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इन अपराधियों को पुलिस (Bihar Police) प्रशासन का जरा भी डर नहीं है. ताजा मामला हुसैनगंज थाना क्षेत्र का है. यहां अज्ञात अपराधियों ने एकयुवक को गोली मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें :आपसी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पटना जाने के क्रम में हुई मौत
जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हविवपुर पंचायत के शंकरपुर गांव निवासी अफरोज अंसारी को अज्ञात अपराधियों ने कनपटी पर गोली मार दी. जिसके बाद वो फरार हो गए. लोगों द्वारा लहूलुहान युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत देख घायल को पटना रेफर कर दिया. हालांकि पटना जाने के क्रम में रास्ते में ही युवक की मौत हो गई. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद हुसैनगंज पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. पुलिस द्वारा पूरे इलाके की नाकेबंदी कर दी गई है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details