सिवान : बिहार के सिवान में महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत (woman died in suspicious condition in siwan) हो गयी है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि मृतका अपने ससुराल में रहती थी. जबकि उसका पति कतर में काम करता है. शनिवार सुबह मृतका के ससुराल वालों ने उसके मां-बाप को इसकी सूचना दी की उसकी मृत्यु हो गई है. वहीं मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें - पत्नी करती थी अवैध संबंध का विरोध, नाराज पति ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
''बहन के ससुराल से फोन आया और कहा गया कि आपकी बहन नहीं बोल रही है. इसके तुरंत बाद अपने बहन के यहां पहुंचे तो जानकारी मिली कि फांसी लगाकर उसकी हत्या कर दी गयी है. इसमें उसके ससुरालवालों का हाथ है. उन्हीं लोगों ने हत्या कर शव को फांसी से लटका दिया है. खासकर उसका देवर इस घटना को अंजाम दिया है.''- मृतका का भाई
अवैध संबंध बनाने से मना किया तो मार डाला! :मृतका के भाई ने बताया कि बहन ने छोटी बहन से पास फोन करके अपने देवर के बारे में बताया था. उसने जोर जबरदस्ती अवैध संबंध बनाने की बात बताई थी. मुझे शक है उसने मना किया जिसके कारण उसकी हत्या कर दी गयी. कहा जा रहा है कि मृतका ने इसकी शिकायत कई बार इसकी शिकायत अपने ससुराल वालों से की थी. 2020 में उसकी शादी हुई थी.