बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में बंद कमरे से महिला की लाश बरामद, बेटी बोली- दादा ने ईंट से मां को मार डाला - सिवान में महिला की हत्या

सिवान में महिला की हत्या (Woman Murdered in Siwan) कर दी गई. मृतक की 7 वर्षीय बेटी ने मां के कत्ल का खुलासा करते हुए कहा कि दादा ने पीट-पीटकर मां को मार डाला. वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि रोज घर मे झगड़े होते थे.

सिवान में महिला की लाश बरामद
सिवान में महिला की लाश बरामद

By

Published : Oct 20, 2022, 8:02 AM IST

Updated : Oct 20, 2022, 10:44 AM IST

सिवान: बिहार के सिवान मेंमहिला की लाश बरामद (Woman Dead body recovered in Siwan) हुई है. बंद कमरे से संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया है. ससुराल वालों पर ही हत्या का आरोप लगा है. पुलिस ने ससुर समते ससुराल के कई सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: सिवान में युवती की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने की थी 6-7 राउंड फायरिंग

महिला की पीट-पीटकर हत्या:घटना के संबंध में बताया जाता है कि महाराजगंज थाना क्षेत्र के हहवा गांव निवासी मुकेश महतो की पत्नी कलावती देवी अपने ससुराल में रह रही थी. उसका पति उसका दिल्ली में रहकर काम करता था. मृतक के मायकेवालों ने आरोप लगाया है कि ससुराल वाले उसे रोज टॉचर किया करते थे. ससुरालवालों ने ही उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को कमरे में बंद कर दिया.

मायकेवालों के मुताबिक पिटाई के दौरान जब मृतक की 7 वर्षीय बेटी ने अपनी मां को बचाने के दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो दरवाजा नहीं खुला. उसके बाद उसने शोर मचाना शुरू किया कि दादा ने मम्मी को मार दिया. उसके शोर सुनते ही आसपास के लोगों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो महिला का शव पड़ा हुआ था. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई.

वहीं, सूचना मिलने के बाद महाराजगंज थानाध्यक्ष रणधीर कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही ससुराल वालों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: सिवान: पटाखा के लिए पैसा नहीं मिला तो बच्चे ने खाया जहर

Last Updated : Oct 20, 2022, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details