सिवान: देश में लागू लॉकडाउन के बीच एक महिला ने घरेलू विवाद के कारण पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली. घटना जीबी नगर थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव की है. मृतका की पहचान संग्रामपुर निवासी हसमुद्दीन अंसारी की पत्नी अजमेरी खातून के रूप में हुई है.
घरेलू विवाद में महिला ने पंखे से लटक कर की खुदकुशी - domestic dispute
सिवान में एक महिला ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
क्या है मामला
घटना के बारे में बताया जाता है कि गुरुवार की रात परिवार के सभी लोग खाना खाने के बाद सोने चले गए. इस बीच अजमेरी खातून किचन में ही काम करने लगी. इसके बाद सुबह परिवार के लोगों ने देखा कि किचन में ही अजमेरी का शव पंखे से लटका हुआ हैं. परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही जीबी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है. उनका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सच्चाई का पता चल सकेगा.