बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बारिश से बस डिपो हुआ जलमग्न, यात्रियों को हो रही हैं परेशानियां - सिवान बस डिपो में पानी

बस स्टैंड में यात्री शेड ना होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है. बरसात के मौसम में यात्री किसी दुकान में सहारा लेकर अपनी बस के खुलने का इंतजार करते हैं.

सीवान में बारिश के कारण बस डिपो में जल जमाव

By

Published : Oct 1, 2019, 1:17 PM IST

सिवान: जिले में लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश से यहां का इलाका जलमग्न हो गया है. शहर के मौलाना मजहरूल हक बस स्टैंड में जल निकासी की सही व्यवस्था नहीं होने के कारण यात्रियों और बस कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के बाद बस स्टैंड का परिसर में जलजमाव हो गया है.

बस स्टैंड पर हुआ जलजमाव
दरअसल, जिले का बस स्टैंड सड़क से करीब डेढ़ फीट नीचे है और इस कारण सड़कों का पानी बस स्टैंड में आकर लग जाता है. जिससे जलजमाव की समस्या बन जाती है. बस डिपो के कर्मचारी रामेश्वर प्रसाद का कहना है कि हमे बसों को पानी में ही खड़ा करना पड़ता है. बारिश के बंद होने के बाद एक-दो दिन तक हालत में कोई सुधार नहीं हो पाया है. क्योंकि जल निकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा पानी बहने के लिए नाला बनाया गया है, लेकिन नाला लेवलिंग सही नहीं होने के कारण पानी नाला से होकर नहीं निकल पाता है. वहीं नाला जाम होने के कारण जलजमाव की समस्या बनी रहती है.

जलजमाव से यात्रियों को हो रही हैं परेशानियां

यात्रियों को हो रही है परेशानी
संचालन परामर्शी रामाज्ञा प्रसाद ने कहा कि बस स्टैंड में यात्री शेड ना होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है. बरसात के मौसम में यात्री किसी दुकान में सहारा लेकर अपनी बस के खुलने का इंतजार करते हैं. उन्होंने कहा कि बस स्टैंड में चारों तरफ कूड़े का अंबार लगा रहता है जो बारिश में भीगने से और ज्यादा महकता है. लेकिन नगर परिषद इसकी सफाई कराने में असफल साबित हो रहा है.

बस डिपो हुआ जलमग्न

ABOUT THE AUTHOR

...view details