बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Thief Captured In CCTV : आप भी देख लीजिए किस तरह इस महिला ने जूते चोरी की - ईटीवी भारत न्यूज

Theft In Siwan सिवान में महिला का जूता चोरी करने का वीडियो वायरल (Viral video of woman stealing shoe from shop) हो गया है. एक शोरूम से महिला जूता चुराकर ले जा रही है. महिला को इस बात की जरा भी फिक्र नहीं है कि उसकी यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रही है.

महिला का दुकान से जूता चोरी करते वीडियो वायरल
महिला का दुकान से जूता चोरी करते वीडियो वायरल

By

Published : Jan 12, 2023, 9:37 PM IST

महिला का दुकान से जूता चोरी करते वीडियो वायरल

सिवानः बिहार के सिवान में एक जूते के शोरूम में महिला खरीदारी करने पहुंची और जूता चुराकर (Woman stole shoes from shop in Siwan ) चलती बनी. उसकी यह करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. ऐसा करते हुए महिला को जरा भी अहसास नहीं था कि उसकी चोरी पकड़ी जाएगी. क्योंकि ऊपर वाला यानी की सीसीटीवी कैमरा सब देख रहा है. शोरूम से एक जूते की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ेंःVIDEO: सिवान में चोरी करते चोर को रंगे हाथ पकड़ा, लोगों ने किया ऐसा हाल, मांगने लगा रहम की भीख

सीसीटीवी में चोरी की करतूत कैदःसीसीटीवी में कैद वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि एक अच्छी खासी स्टैंडर्ड घर की महिला जूते चप्पल के शो रूम में पहुंचती है. शो रूम के अंदर पहुंच कर इधर-उधर देखती है. फिर मौके का फायदा उठा कर जूता चोरी कर साड़ी के अंदर डाल लेती है. और बड़े ही आसानी से वहां से चली जाती है. थोड़ी देर के बाद जब एक मनोज नाम के सेल्समैन को शंका होती है तो वह शो रूम के पीछे रैक में लगे जूता देखता है तो वहां से जूता गायब मिलता है. वह भी हैरान रह जाता है.जब तक वह शो रूम से बाहर निकलता है महिला को खोजने के लिए, तब तक महिला जा चुकी होती है.



शंका होने पर बाद में सेल्समैन ने जाकर देखा तो गायब थे जूतेः जूता चोरी का CCTV फुटेज जब देखा गया तो महिला को देखने के बाद साफ तौर पर ऐसा लग रहा है कि वह किसी अच्छे घर से है. उसका पहनावा ओढावा भी अच्छे घरों की तरह लग रहा है. रूम के सेल्समैन मनोज भी हतप्रभ रह गए कि इस तरीके से दिन में इतने अच्छे घराने के लोग इस हद तक जा सकते हैं. महिला की पहचान अभी नहीं हो सकी है. हालांकि महिला का जूता चोरी का CCTV में कैद हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा है. वीडियो देखने के बाद लोग महिला के बारे में तरह-तरह की चर्चा भी कर रहे है.

शहर के सबसे भीड़-भाड़ वाले जगह की है घटनाः शहर के बबुनिया मोड़ पर स्थित शो रूम का यह वाकया है. यह इलाका काफी भीड़-भाड़ वाली जगह है. पूरा इलाका करीब-करीब CCTV कैमरे से लैस है.महिला को ऐसा लगा होगा कि मेरी चोरी पर किसी का ध्यान नहीं है, लेकिन आज के इस डिजिटल युग में हर जगह प्रतिष्ठानों के बाहर और अंदर सीसीटीवी कैमरे लगे होते हैं. इसके बावजूद दुकान से चोरी करना मूर्खतापूर्ण काम ही हो सकता है. इस बाबत जब नगर थानाध्यक्ष जय प्रकाश परित से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसी जानकारी तो नहीं मिली है, लेकिन आवेदन आने पर इस मामले में जरूर कार्रवाई की जाएगी.

"चोरी की ऐसी कोई जानकारी तो नहीं मिली है, लेकिन इस बाबत अगर आवेदन आता है तो आगे जरूर कार्रवाई की जाएगी"- जयप्रकाश परित, नगर थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details