बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: युवकों की गिरफ्तारी पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, किया पुलिस थाना का घेराव

भाकपा माले के नेतृत्व में ग्रामीणों ने दरौंदा थाने का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जमकर हंगामा किया.

siwan
siwan

By

Published : Sep 16, 2020, 12:58 PM IST

सिवान(दरौंदा):जिले के दरौंदा थाने के करसौत गांव में बीते दिनों 4 युवकों की गिरफ्तारी की गई. इसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. भाकपा माले के नेतृत्व में ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की.

ग्रामीणों का कहना था कि बेकसूर लोगों को पुलिस उठाकर ले आई है और थाने में बंद किया गया है. लोगों की मानें तो बिना एफआईआर के पुलिस ने गिरफ्तारी की है. वहीं, परिजनों का कहना है कि पुलिस रात में उनके घर गई और लड़कों को जबरदस्ती उठाकर थाना पर ले आई.

पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
दरौंदा थाना में हंगामा कर रहे लोगों ने यह भी कहा कि आज के समय में गरीबों की कोई सम्मान नहीं है. हम जानना चाहते हैं कि किस अपराध में लड़कों को गिरफ्तार किया गया है. मामले पर जब थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पूछताछ के लिए लड़कों को थाना लाया गया है. अभी अनुसंधान चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details