सिवान:बिहार के सिवान (Siwan) जिले के एक निजी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हड़कंप मच गया. मृतक के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप (Doctor Accused Of Negligence) लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया. घटना जिला के आंदर थाना से महज कुछ ही दूरी पर एक निजी क्लीनिक का है.
यह भी पढ़ें -चौथी बेटी के जन्म का समाचार सुनते ही आत्महत्या करने तालाब में कूद गया पिता
मृतक की पहचान आंदर थाना क्षेत्र के हाता हकमा निवासी होरीलाल साह का पुत्र टुन्ना साह के रूप में हुई हैं. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि टुन्ना के पेट में अचानक दर्द होने लगा तो हम लोगों ने आंदर बाजार स्थित डॉ. अमित कुमार के क्लिनिक में भर्ती कराया था. जहां इलाज के बाद उसको छुट्टी दे दिया गया. लेकिन घर पहुंचते ही दोबारा से टुन्ना के पेट में दर्द होने लगा. जिसके बाद परिजनों ने आनन फानन में फिर से क्लिनिक में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो होगी.