बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अज्ञात अपराधियों ने क्रिकेट खेलने जा रहे युवक के सिर में मारी गोली, हालत गंभीर - डीआईजी मनु महाराज

सीवान जिले के जीरादेई में अज्ञात अपराधियों ने दिनेश कुमार सिंह के सिर में गोली मार दी. दिनेश की स्थिति गंभीर है. सीवान सदर अस्पताल में इलाज के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया.

dinesh kumar
दिनेश कुमार का इलाज करते डॉक्टर.

By

Published : Jan 16, 2021, 10:43 PM IST

सीवान: जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन यहां हत्या और लूट की घटनाएं हो रही हैं. शुक्रवार को डीआईजी मनु महाराज ने अपराध से निपटने के लिए जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी, लेकिन लगता है कि अपराधियों में पुलिस का डर नहीं रह गया है.

ताजा मामला जीरादेई का है. यहां अज्ञात अपराधियों ने विजयमल सिंह के बेटे दिनेश कुमार सिंह को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. बताया जाता है कि दिनेश क्रिकेट खेलने जा रहा था तभी भैसाखल गांव से पहले अज्ञात लोगों ने उसके सिर में गोली मार दी.

दिनेश को घायल होकर गिरा देख लोगों ने इसकी सूचना उसके घरवालों को दी, जिसके बाद आनन-फानन में परिजन उसे सदर अस्पताल ले गए. प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति गंभीर देख दिनेश को पटना रेफर कर दिया गया. गोली किसने और क्यों मारी यह पता नहीं चल सका है.

गौरतलब है कि शुक्रवार को सारण के डीआइजी मनु महाराज सीवान पहुंचे थे. सीवान एसपी के साथ-साथ जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ उन्होंने बैठक की थी और अपराध नियंत्रण के लिए कई दिशा-निर्देश दिए थे. इसके बाद भी अपराधियों ने मनु महाराज को चुनौती दी है.

यह भी पढ़ें-'बिहार में अपराध' के सवाल पर भड़के DGP, कहा- मेरे कार्यकाल में नहीं, 2019 में हुए ज्यादा अपराध

ABOUT THE AUTHOR

...view details