सिवान:बिहार के सिवान जिले में एक दर्दनाकसड़क हादसा हो गया. जहां एक अनियंत्रित स्कोर्पियो ने चार लोगों को कुचल (Scorpio Crushed Four People In Siwan) दिया है. जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. इस घटना के बाद से गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है.
इसे भी पढ़ें:सड़क हादसे में छात्र की मौत, परीक्षा देकर घर लौटने के दौरान हुआ हादसा
घटना नौतन थाना क्षेत्र के नौतन बाजार की है. जहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गयी. जिससे घर के दो सदस्यों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मृतिका में पिता धर्मेंद्र कुमार और उनकी एक पुत्री अर्धया कुमारी शामिल है. ये दोनों लोग घर में कुछ कार्य कर रहे थे. तभी अचानक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर घर में घुस गई, जिससे दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया है.