बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Crime In Siwan: सिवान में दो शव मिलने से सनसनी, एक की नहीं हो सकी पहचन

बिहार के सिवान में दो अलग-अलग जगहों से दो शव (dead body found in siwan) बरामद किए गए हैं. फिलहाल एक शव की पहचान हो गयी है जबकि दूसरे की पहचान करने में पुलिस जुटी है. इन घटनाओं के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

dead body found in siwan
dead body found in siwan

By

Published : Apr 22, 2022, 12:37 PM IST

सिवान: जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र से दो शव मिलने से हड़कंप मच गया है. पहली घटना मैरवा ब्रासो गांव (Marwa Brasso Village siwan) की है तो वहीं दूसरी घटना जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव (Sikanderpur Village siwan) की बतायी जाती है. एक शव की पहचान हो चुकी है जबकि दूसरे शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है. शव की पहचान सिकंदरपुर गांव के ही भोलू महतो के रूप में हुई है. जिसके गर्दन पर खरोच के निशान हैं. इलाके में दो शव बरामद होने से हड़कंप मच गया है.

पढ़ें-Firing in Katihar: अपराधियों ने पान दुकानदार को मारी गोली, गंभीर हालत में KMCH में भर्ती


दो शव मिलने से हड़कंप: आपको बता दें कि मैरवा थाना क्षेत्र के ब्रासो गांव में सड़क किनारे शव पड़ा मिला था. वहीं दूसरी तरफ जिले के जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर गांव के झाड़ी से दूसरा शव बरामद किया गया, जिसकी पहचान हो गयी है. घटना के बारे में बताया जाता है कि जब लोग सुबह में खेत मे जा रहे थे, तभी उनको झाड़ी में एक शव पड़ा दिखाई दिया. जिसके बाद यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. शव की पहचान की जाने लगी. पुलिस को इसकी सूचना दी गई तब जाकर शव की पहचान गांव के ही भोलू महतो के रूप में हुई. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मैरवा मे मिले शव की नहीं हुई पहचान: मैरवा मे अहले सुबह ब्रासो गांव में सुबह टहलने निकले लोगों ने एक शव देखा तो आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी है. शव की पहचान नहीं हो पाने से पुलिस को तफ्तीश में परेशानी आ रही है.

पुलिस कर रही जांच:जिले से दो शव मिलने से हड़कंप मच गया है. लोगों में दहशत का माहौल है. दोनों ही मामलों में हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है. फिलहाल पुलिस दोनों मामलों की छानबीन कर रही है और कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस का कहना है कि मामलों की छानबीन हो रही है और जल्द से जल्द दोनों ही मौत की गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा.

पढ़ें- लखीसराय: रेलवे ट्रैक किनारे से दो अज्ञात लोगों का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details