बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: परीक्षा देने जा रहे दो छात्रों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, दोनों की हालत नाजुक

सिवान में तेज रफ्तार का कहर (Road Accident In Siwan) एक बार फिर देखने को मिला है. ताज घटना में एक ट्रक ने दो छात्रों को कुचला दिया. दोोनों की स्थिति गम्भीर बताई जा रही है. उनको इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. जहां इलाज दोनों का चल रहा है. मामला सराय ओपी थाना क्षेत्र का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सिवान में तेज रफ्तार
सिवान में तेज रफ्तार

By

Published : Nov 27, 2022, 10:32 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान में ट्रक ने दो छात्रों को कुचल (Truck Crushed Two Students In Siwan) दिया. जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गई. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि पचरुखी निवासी नीलेश कुमार एवं अशुतोष कुमार दो छात्र सीवान से पैदल मेन रोड से पचरुखी जा रहे थे. तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से कुचल दिया. जिससे दोनों गम्भीर रुप से घायल हो गए. डॉक्टरों ने दोनों की स्थिति गम्भीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया है.

ये भी पढे़ं-गया में अनियंत्रित कार पेड़ से टकरायी, दो लोगों की मौत...एक की हालत नाजुक

गोरखपुर से एग्जाम देकर लौट रहे थे दोनों छात्र :नीलेश कुमार एवं अशुतोष कुमार दोनों गोरखपुर एग्जाम देने गए थे. सुबह ट्रेन से उतर कर छपरा सीवान मुख्य सड़क पर बस पकड़ने आये थे लेकिन बस नहीं मिलने से दोनों पैदल ही निकल गए और घने कोहरे के कारण दोनों को पीछ से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने कुच दिया.

सड़क हादसे में दो छात्र गंभीर रूप से घायल :दोनों छात्रों की घायल होने की सूचना मिलते ही परिजनों में अफरा-तफरी मच गई. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं,घटना की सूचना पर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और घायलों के फर्द बयाव लेकर मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढे़ं-वैशाली हादसे के आरोपी ट्रक ड्राइवर का कबूलनामा- 'लाइन होटल में 40 की मिलती दारू, पी थी शराब'

ये भी पढे़ं-ड्राइवर ने नहीं पी होती शराब तो न होता वैशाली हादसा: ब्लड टेस्ट में मिले 45% अल्कोहल के साक्ष्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details