सीवान:होली और पंचायत चुनाव को लेकर शराब तस्करों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से उत्पाद विभाग की टीम जगह-जगह छापेमारी और वाहन जांच अभियान चला रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को एक अल्टो कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई. इसके साथ ही 3 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया.
644 बोतल के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के अफराद मोड़ पर अवैध शराब की जांच कर रही थी. तभी एक सामने से आती अल्टो कार संदिग्ध हालत में दिखा. जिसकी पड़ताल करने के बाद 644 बोतल विदेशी शराब के साथ मुजफ्फरपुर जिला के साहिबगंज निवासी पप्पू चौबे को गिरफ्तार कर लिया गया.