बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Siwan Crime News: मैरवा के नवनीत हत्याकांड का SP ने किया खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार - SP Abhinav Kumar

मैरवा थाना क्षेत्र के लोहारटोली निवासी स्वर्ण व्यवसायी नवनीत कुमार उर्फ गूड्डू की अज्ञात अपराधियों ने पिछले दिनों चाकू गोदकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने सोमवार को 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

तीन आरोपी गिरफ्तार
तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 15, 2021, 2:51 AM IST

Updated : Jun 15, 2021, 6:03 AM IST

सिवान: मैरवा में पिछले सप्ताह एक स्वर्ण व्यापारी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. उस मामले में एसपी अभिनव कुमार ने हत्यारों के बारे में खुलासा किया. उन्होंने बताया कि लूट में असफल होने के कारण उनकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें:Siwan Crime News: भाभी ने देवर को उतारा मौत के घाट, विवाद में दिया घटना को अंजाम

पुलिस टीम गठित
सिवान के पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार ने बताया कि स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड में संलिप्त अपराधियों की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए मैरवा थानाध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित विशेष टीम द्वारा अनुसंधान एवं सूचना संकलन करते हुए तकनीकी साक्ष्य के आधार पर सोमवार को तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

"गिरफ्तार अपराधियों ने मृतक नवनीत कुमार उर्फ गुड्डु से आभूषण एवं रुपये लूटने में विफल होने तथा पहचान छिपाने के उद्देश्य से चाकू से गोदकर हत्या करने की बात स्वीकार किया है."- अभिनव कुमार , SP

हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मियों के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त खून लगा चाकू भी बरामद किया गया है. पुलिस अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आई है कि हत्या में शामिल आर्यन कुमार मृतक का रिश्ते में भतीजा है, जो बगल में ही कपड़ा दुकान चलाता है.

Last Updated : Jun 15, 2021, 6:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details