बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: बेखौफ चोरों ने नवनिर्मित मकान में चोरी की घटना को दिया अंजाम - सराय ओपी थाना की पुलिस

सिवान के एमएम कॉलोनी में चोरों ने एक नवनिर्मित घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

siwan
चोरी की घटना को दिया अंजाम

By

Published : Feb 24, 2020, 5:17 PM IST

सिवान: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. आए दिन लूटपाट, हत्या और चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. ताजा मामला जिले के एमएम कॉलोनी का है. जहां चोरों ने एक नवनिर्मित मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने करीब 60 हजार रुपये के सामान की चोरी की.

ताला तोड़कर की चोरी
एमएम कॉलोनी निवासी जफ़र अहमद की बहन सऊदी अरब में अपने परिवार के साथ रहती है. अपनी बहन के मकान को जफ़र अहमद बनवा रहे थे. इस नव निर्मित मकान में चोरों ने रविवार की रात ताला तोड़कर हजारों के सामान की चोरी कर ली.

देखें पूरी रिपोर्ट

मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही सराय ओपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि तीन दिन पहले पुलिस को चुनौती देते हुए शहर के रामनगर स्थित लक्ष्मी नर्सिंग होम के पीछे एक साथ 4 घरों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details