बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में चोरों ने मॉल का शटर तोड़ उड़ाया लाखों का माल - Theft in the mall in Siwan

सिवान के केपीएस ब्यूटी मॉल में अज्ञात चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Siwan
Siwan

By

Published : May 15, 2021, 6:22 PM IST

सिवान:नगर थाना क्षेत्र के गोपालगंज मोड़ स्थित केपीएस ब्यूटी मॉल से अज्ञात चोरों ने शटर काटकर कपडा, नगद समेत 12 लाख मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली है. चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है.

मॉल के प्रबंधक कुमार कार्तिकेय आनंद और संचालक किरण आनंद ने बताया कि लाॅकडाउन के कारण माॅल बंद है. शनिवार की सुबह लोगों द्वारा सूचना मिली की पीछे गेट की तरफ से शटर काट दिया गया है और ताला भी तोड़ा गया है. घटना की सूचना मिलने पर संचालक किरण आनंद अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंची तो देखी कि मॉल का सभी सामान इधर-उधर बिखरा हुआ है. इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी. पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई.

जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें:बेगूसराय: राम जानकी ठाकुरबारी मंदिर से लाखों रुपये के अष्टधातु की मूर्ति की चोरी

इस संबंध में संचालक किरण आनंद ने बताया कि 12 लाख 50 हजार मूल्यों की कपडों और कॉस्मेटिक की सामान चोरी की गई है. मॉल के सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराया गया है. करीब तीन से चार की संख्या में चोरों ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस घटना में शामिल चोरों की पता लगाने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details