सिवान:नगर थाना क्षेत्र के गोपालगंज मोड़ स्थित केपीएस ब्यूटी मॉल से अज्ञात चोरों ने शटर काटकर कपडा, नगद समेत 12 लाख मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली है. चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है.
मॉल के प्रबंधक कुमार कार्तिकेय आनंद और संचालक किरण आनंद ने बताया कि लाॅकडाउन के कारण माॅल बंद है. शनिवार की सुबह लोगों द्वारा सूचना मिली की पीछे गेट की तरफ से शटर काट दिया गया है और ताला भी तोड़ा गया है. घटना की सूचना मिलने पर संचालक किरण आनंद अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंची तो देखी कि मॉल का सभी सामान इधर-उधर बिखरा हुआ है. इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी. पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई.