सिवानः बिहार के सिवान के मैरवा प्रखंड में फरचूआ गांव में एक 10 फिट मगरमच्छ मिला. जिसे देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ जुट गई. हर कोई इस मगरमच्छ की तस्वीर लेने लगा. गांव में ये मगरमच्छ खुद रेंग कर कहीं से नहीं आया बल्कि गंडक नदी में मछली मार रहे मछुआरों के जाल में फंस गया. जिसे देखकर मछुआरे शोर मचाने लगे और वहां काफी भीड़ इक्टठा हो गई. दरअसल इस गांव में पहली बार इतना बड़ा मगरमच्छ देखा गया है.
ये भी पढ़ेंःBihar News: मार्निंग वॉक पर निकला मगरमच्छ घर में फरमाने लगा आराम, देखते ही लोगों के उड़े होश...
मछुआरों के जाल में फंसा मगरमच्छः बताया जाता है कि जिले के मैरवा प्रखंड के फरचूआ गांव में स्थित गंडक नदी में कुछ मछुआरे मछली मार रहे थे, तभी उनके जाल में एक मगरमच्छ फंस गया. मछुआरों ने समझा कि बड़ी मछली फंसी है, लेकिन जब वह बाहर निकलने लगा तो देखा कि एक बड़ा सा मगरमच्छ है, मगरमच्छ को देखकर मछुआरे ने शोर मचाया, इसके बाद वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
10 फिट लंबा था मगरमच्छः काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को बाहर निकाला गया. मगरमच्छ को फंसा देख मछुआरा भी घबरा गया. इसके बाद वहां घंटो अफरा-तफरी मची रही. मगरमच्छ कभी इधर जाता तो कभी उधर जाता. बड़ी मुश्किल से मगरमच्छ का मुंह बांधा गया और वन विभाग को इसकी सूचना दी गई, सूचना के बाद वन विभाग की टीम वहां पहुंची और मगरमच्छ को अपने साथ ले गई. वन विभाग की टीम ने बताया ने ये 10 फिट लंबा मगरमच्छ है.
ग्रामीणों को सताने लगा मगरमच्छ का डरःवहीं ग्रामीणों ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चे बकरी लेकर चराने आते हैं और अक्सर नदी किनारे घूमते फिरते रहते हैं. और भी मगरमच्छ इस नदी में हो सकते हैं. जो कभी बाहर भी आ सकते हैं. जिससे जान जाने का खतरा है. अब बच्चों को हम लोग इधर नहीं भेजेंगे, अब तो एक तरह से डर बन गया है.