बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जनसभा में बोले तेजस्वी- पुलिस आतंकियों और चोरों को नहीं शराबियों के मुंह सूंघने के लिए है - hina shahab

सभा के अंत में तेजस्वी ने कहा कि जनविरोधी और राष्ट्र विरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकना है. इसके लिए आप सबको हिना शहाब को वोट देना है. लालटेन का बटन दबाकर इन्हें जिताइए.

सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव

By

Published : May 5, 2019, 5:07 PM IST

सिवान: छठे चरण में 12 मई को सिवान मों वोटिंग होनी है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. इसी क्रम में तेजस्वी यादव ने राजद उम्मीदवार हिना शहाब के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित किया.

नीतीश कुमार पर हमला
सिवान के गुठनी में जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि पलटू चाचा ने कहा था कि मिट्टी में मिल जायेगें लेकिन भाजपा में नही जाएंगे. अब वह भाजपा में तो मिल गए लेकिन आपका काम इन्हें मिट्टी में मिलाना है.

शराबबंदी पर व्यंग्य
तेजस्वी ने शराबबंदी पर व्यंग्य करते हुए कहा कि मुझे बिहार पुलिस के जवानों पर तरस आ रहा है कि जिस पुलिस को गुंडों, आतंकवादियों और चोरों को पकड़ना चाहिए. वे अब अपने हाथ बंधे हुए होने के कारण शराबियों के मुंह सूंघते फिर रहे हैं.

सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव

वोट देने की अपील
सभा के अंत में तेजस्वी ने कहा कि जनविरोधी और राष्ट्र विरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकना है. इसके लिए आप सबको हिना शहाब को वोट देना है. लालटेन का बटन दबाकर इन्हें जिताइए. इस दौरान मनोज झा, उम्मीदवार हिना के अलावा कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details