बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवानः SP ने बिहार-यूपी बॉर्डर का किया निरीक्षण, दिए कई दिशा निर्देश - सिवान की खबर

जिले में बढ़ते अपराध के मद्देनजर एसपी अभिनव कुमार ने बिहार-यूपी बॉर्डर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मातहत अधिकारियों और कर्मियों को कई निर्देश दिए.

siwan
siwan

By

Published : Jun 11, 2020, 12:51 PM IST

सिवान:एसपी अभिनव कुमार बुधवार को बिहार-यूपी बॉर्डर पर निरीक्षण करने पहुंचे. मैरवा थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसपी ने बिहार-यूपी पर स्थित बॉर्डर श्रीकलपुर चेकपोस्ट का निरीक्षण किया.

गश्ती में लाएं तेजी- एसपी
इस दौरान एसपी ने थानाध्यक्ष विनोद कुमार, गुठनी थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार और चेकपोस्ट प्रभारी हरिवंश यादव समेत अन्य कर्मियों से पूछताछ की. उन्होंने सीमा के रास्ते आने वाले लोगों की गतिविधियों पर ध्यान देने और गश्त तेज करने का निर्देश दिया.

अपराधियों की गिरफ्तारी के आदेश
एसपी ने पिछले दिनों 50 लाख की शराब पकड़ने को लेकर चेकपोस्ट पर तैनात गार्डों को प्रोत्साहित किया. एसपी ने कहा कि अवैध धंधबाजों को पकड़ने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा. साथ ही गुठनी थाना क्षेत्र के सीमा भठही गांव के समीप मंगलवार की रात्रि करीब 9 बजे युवक को बाइक लूटने के क्रम में चाकू मारकर घायल करने वाले अपराधियों की पहचान कर उसकी तुरंत गिरफ्तारी करने का आदेश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details