बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Siwan Hooch Tragedy: सिवान में दो लोगों की मौत, जहरीली शराब पीने की आशंका

सिवान में दो लोगों की संदिग्ध हालत में मौत (Suspicious death of two people in Siwan ) हो गई है. इसके बाद चारों ओर तेजी से यह चर्चा होने लगी है कि दोनों मौत जहरीली शराब पीने से ही हुई है. वहीं परिजन भी दबी जुबान से यही बता रहे हैं. मामला नबीगंज के बाला गांव का है. पूरे गांव में प्रशासन कैम्प कर रही है. यहां मौत के आंकड़े बढ़ने के भी आशंका जताई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

सिवान में दो लोगों की संदिग्ध मौत
सिवान में दो लोगों की संदिग्ध मौत

By

Published : Jan 22, 2023, 10:10 PM IST

Updated : Jan 22, 2023, 11:07 PM IST

सिवान में दो लोगों की संदिग्ध मौत

सिवानः बिहार के सिवान में जहरीली शराब से मौतकी (Suspicion of drinking poisonous liquor)चर्चा जोरों पर हैं. दो लोगों की संदिग्ध हालत में मौत के बाद हर जगह यही बात कही जा रही है. क्योंकि इस घटना के बाद पूरे गांव को पुलिस कैंप में तब्दील कर दिया गया है. वहां प्रशासन की चहलकदमी बढ़ गई है. अन्य लोगों और मीडिया को गांव से दूर रखा जा रहा है. यह मामला नबीगंज थाना क्षेत्र के बाला गांव का है. वहीं गांव वाले बता रहे हैं कि मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. क्योंकि यहां दर्जनों लोगों की हालत खराब है.

ये भी पढ़ेंः छपरा में जारी है खुलेआम जहरीली शराब की बिक्री, एक और युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

परिजनों ने बताया पेट में दर्द के साथ आंख से कम दिखने लगा थाः सिवान में जहरीली शराब पीने से मौत की हर तरफ चर्चा हो रही है. वहीं इस मामले में प्रशासन ने मौत के कारणों की पुष्टि नहीं की है. घटना के सम्बंध में परिजनों ने बताया जाता है कि नबीगंज थाना क्षेत्र के बाला गांव निवासी लछमण प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र जनक उर्फ जनक प्रसाद और नरेश बीन यह दोनों को अचानक रात में पेट में दर्द की शिकायत हुई. इसके बाद दोनों को आंख से कम दिखने लगा. ऐसी शिकायत मिलते ही परिजनों ने दोनों को सिवान सदर अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टरों की टीम ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

गांव में करीब दर्जनभर लोगों की हालत खराबः नबीगंज थाना क्षेत्र के बाला गांव के दो व्यक्तियों की मौत के बारे में उसी गांव के जिला पार्षद सदस्य रमेश कुमार ने बताया कि गांव के कुछ लोगों जहरीली शराब का सेवन किया था. इसके बाद फिलहाल दो लोगों को सिवान सदर अस्पताल भेजा गया है. उनकी मौत हो चुकी है. वहीं लगभग दर्जनों लोग अभी भी बीमार हैं और पूरे गांव में पुलिस कैम्प कर रही है. वहीं गांव में प्रशासन की चहलकदमी बढ़ गई है. गांव में कुल 8 लोग बीमार हैं. इनमें शंकर मांझी, जितेंन्द्र मांझी, राजू मांझी , धुरेन्द्र मांझी, दुलम राम, सुरेंद्र रावुत, राजेश रावत, मुन्ना मांझी के नाम शामिल हैं.

"गांव के कुछ लोगों जहरीली शराब का सेवन किया था. इसके बाद फिलहाल दो लोगों को सिवान सदर अस्पताल भेजा गया है. उनकी मौत हो चुकी है. वहीं लगभग दर्जनों लोग अभी भी बीमार हैं और पूरे गांव में पुलिस कैम्प कर रही है"- रमेश कुमार, जिला परिषद सदस्य

सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड को प्रशासन ने किया लॉकः दो लोगों की जहरीली शराब से मौत की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंची प्रशासन की टीम में पीजीआरओ अभिषेक कुमार चंदन, ड्यूटी पर तैनात अनिल कुमार सिंह, सदर अस्पताल मैनेजर एसरारुलहक उर्फ बीजू इमरजेंसी वार्ड पहुंचे. टीम ने वार्ड को अंदर से लॉक कर दिया है और किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. पत्रकारों को भी जाने पर रोक लगा दी गयी है. ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि क्या प्रशासन इस मामले की लीपा पोती की तैयारी कर रहा है. वहीं पीजीआरओ अभिषेक कुमार चंदन ने बताया कि एक ही मौत हुई है.और मामले की जांच की जा रही है.

'एक ही मौत हुई है.और मामले की जांच की जा रही है'-अभिषेक कुमार चंदन, पीजीआरओ

Last Updated : Jan 22, 2023, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details