बिहार

bihar

ETV Bharat / state

टुन्ना पांडेय तेज प्रताप के सहारे जमाएंगे सिवान पर कब्जा, वीडियो हुआ वायरल - लोकसभा चुनाव 2024

भाजपा के पूर्व एमएलसी टुन्ना पांडेय राजद नेता तेज प्रताप के सहारे सिवान पर कब्जा जमाएंगे. दोनों नेताओं के बीच इस आशय की बातचीत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
टुन्ना पांडेय ने कही सिवान पर कब्जा करने की बात

By

Published : Aug 6, 2022, 6:10 PM IST

सिवान: एक वीडियो यहां तेजी से वायरल (viral video) हो रहा है. इस वीडियो में भाजपा के पूर्व एमएलसी टुन्ना पांडेय (Former BJP MLC Tunna Pandey) तेज प्रताप यादव से बात करते दिख रहे हैं. इसमें साफ सुना जा सकता है कि सिवान पर अबकी बार पूरा कब्जा कर लेना है. आपको बता दें कि सिवान में आजकल राजनीतिक हलचल काफी बढ़ गई है. शाहबुद्दीन के इंतकाल के बाद हिना शहाब का वह बयान सियासी भूचाल ला दिया था जिसमें उन्होंने कहा था- 'मैं अभी किसी पार्टी में नही हूं'. उसके बाद से राजद के टिकट के उम्मीदवार इस लोकसभा सीट पर नजर टिकाए हुए हैं.

रईस खान का तेज प्रताप के साथ फोटो हुआ था वायरल :पूर्व एमएलसी रईस खान भी लोकसभा के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं. दो दिन पहले तेज प्रताप यादव के साथ फोटो वायरल होने के बाद से फिर चर्चा में बने हुए हैं. उसके बाद अब भाजपा के पूर्व एमएलसी टुन्ना पांडेय का तेज प्रताप यादव के साथ वीडियो कॉल पर बात करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

क्या है राजद के वोट बैंक : आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में है. इसके पूर्व सिवान के सांसद शहाबुद्दीन जब तक जिंदा थे तबतक लालू यादव से उनका रिश्ता अटूट बताया जाता रहा . शायद यही वजह रही की सांसद शहाबुद्दीन कभी राजद से अलग नहीं हुए, लेकिन उनके इंतकाल के बाद राज्यसभा से उम्मीदवार के लिए समर्थकों ने हिना शहाब का नाम कई बार सामने लाया, लेकिन लालू यादव की ओर से या पार्टी की तरफ से उसको दरकिनार कर दूसरे को टिकट दे दिया गया, जिसके बाद समर्थक नाराजगी जताते हुए हिना शहाब से कड़े फैसले लेने की मांग करने लगे. उसी के बाद हिना शहाब ने मीडिया से रूबरू होकर कहा - मैं अभी किसी भी पार्टी में नही हूं', जिसके बाद राजद खेमे में भूचाल सा आ गया.

ये भी पढ़ें :- बोलीं हिना शहाब- सीवान के विकास के बारे सोचती हूं, जब उस लायक हो जाऊंगी कर के दिखाऊंगी

लोकसभा के लिए सिवान सीट पर है कई नेताओं की नजर: अब राजद से लोकसभा के लिए सिवान सीट से कई प्रत्याशी तेज प्रताप से नजदीकियां बनाने में लगे हैं, जिसमें रईस खान और टुन्ना पांडेय ( जो वीडियो में सिवान पर कब्जा जमाने की बात कर रहे है) शामिल हैं. आपको बता दें कि टुन्ना पांडेय के छोटे भाई बच्चा पांडेय बड़हरिया विधानसभा से विधायक हैं ,जहां से हिना शहाब ने जीत के लिए बहुत मेहनत की थी. पहले मुस्लिम यादव यानी माई समीकरण था अब राजद सिर्फ वाई के सहारे कितनी सीटें ला सकती है, यह बड़ा सवाल है. क्या सिर्फ वाई के सहारे सिवान पर कब्जा जमाया जा सकता है, यह देखना दिलचस्प होगा.

ये भी पढ़ें :- राज्यसभा की रेस: एक मंच पर शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और सरकार ! ट्रेलर लॉन्च, पिक्चर अभी बाकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details