बिहार

bihar

ETV Bharat / state

श्याम बहादुर सिंह की टुन्ना पांडेय को नसीहत, 'मोदी-नीतीश से मांगे माफी और राजनीति छोड़ पुराने धंधे में लौट जाएं' - श्याम बहादुर सिंह

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खासम-खास और पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह ने टुन्ना पांडेय को नसीहत दी है. टुन्ना पांडेय को उन्होंने पीएम मोदी, सीएम नीतीश और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से माफी मांगने को कहा है.

टुन्ना पांडेय को श्याम बहादुर की नसीहत
टुन्ना पांडेय को श्याम बहादुर की नसीहत

By

Published : Jun 7, 2021, 11:03 AM IST

Updated : Jun 7, 2021, 11:31 AM IST

सिवानः सीएम नीतीश कुमार को 'परिस्थितियों का मुख्यमंत्री' कहने वाले एमएलसी टुन्ना पांडेय (MLC Tunna ji Pandey) के बयान पर घमासान जारी है. नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) के चहेते और पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह ने इसको लेकर टुन्ना पांडेय को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि पांडेय जी को पुराने धंधे में चले जाना चाहिए, क्योंकि राजनीति में उनका अस्तित्व अब नहीं बचा है.

इसे भी पढ़ेंः टुन्ना पर निलंबन की कार्रवाई 'मजबूरी' या 'गठबंधन धर्म', क्या कहती है शीर्ष नेताओं की 'चुप्पी' ?

मोदी, नीतीश और योगी से मांगें माफी
श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि टुन्ना पांडेय ने जो टिप्पणी की है, वह अमर्यादित है. यह कोई संस्कारी व्यक्ति नहीं कर सकता है. उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से माफी मांगनी चाहिए.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंः सिवान एंबुलेंस घोटालाः डीएम ने कहा- जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी दोषियों पर कार्रवाई

एंबुलेंस घोटाला पर बोले बहादुर
वहीं सिवान के चर्चित एंबुलेंस घोटाला पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह तो तय है कि घोटाला हुआ है. इस मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 7, 2021, 11:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details