बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शहाबुद्दीन के खास रहे RJD विधायक का बेटा हार गया मुखिया का चुनाव, 42 साल से था परिवार का कब्जा - सिवान के रघुनाथपुर प्रखंड का कुशहरा पंचायत

बिहार पंचायत चुनाव ( Bihar Panchayat Election 2021 ) के आठवें चरण रिजल्ट ने शहाबुद्दीन के करीबी रहे आरजेडी विधायक हरिशंकर यादव ( Hari Shankar Yadav Close To Shahabuddin ) को बड़ा झटका दिया है. सिवान के रघुनाथपुर प्रखंड का कुशहरा पंचायत से मुखिया रहे विधायक पित्र सुरेन्द्र यादव चुनाव हार गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Hari Shankar Yadav son lost mukhiya chunav
Hari Shankar Yadav son lost mukhiya chunav

By

Published : Nov 26, 2021, 10:57 PM IST

सिवान:शुक्रवार को बिहार पंचायत चुनाव के आठवें चरण की मतगणना हुई. आठवें चरण के रिजल्ट ने कई राजनीतिक मठाधीशों के किले को ध्वस्त कर दिया है. कुछ ऐसा ही सिवान के रघुनाथपुर प्रखंड का कुशहरा पंचायत में हुआ है. इस पंचायत पर पिछले 42 वर्षों से आरजेडी विधायक हरिशंकर यादव ( RJD Hari Shankar Yadav ) के परिवार का कब्जा था.

लेकिन इस बार विधायक अपने बेटे सुरेन्द्र यादव को मुखिया ( Hari Shankar Yadav Son Lost Mukhiya Chunav ) नहीं बनवा सके. यहां से सूर्यबालिया निवासी चंदन कुमार पाठक ने सुरेन्द्र यादव के 494 मतों से हराकर विधायक परिवार से मुखिया पद झटक लिया.

ये भी पढ़ें- पटना वाले खान सर ने जिसके लिए कहा था- 'एक हजार नहीं 5 हजार लीजिए...', वो मुखिया बन गया

बता दें कि विधायक हरिशंकर यादव पहली बार 1979 में मुखिया बने थे. इसके बाद से ही इस पंचायत पर उनके ही परिवार से कोई न कोई मुखिया का चुनाव जीतते आया था. खुद हरिशंकर यादव 27 साल मुखिया रहे. यही कारण आज भी उस इलाके के लोग उन्हें 'मुखिया जी' कह कर ही बुलाते हैं.

ये भी पढ़ें-क्या है OCR तकनीक जिसका काउंटिंग में इस्तेमाल कर रहा निर्वाचन आयोग, इस पर क्यों बढ़ रहा भरोसा?

2006 में हरिशंकर यादव ने कुशहरा पंचायत से अपनी पत्नी इंदू देवी को मुखिया बनवाया था. साल 2011 से उनके बेटे सुरेन्द्र यादव यहां से मुखिया रहे लेकिन इस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव: आठवें चरण की मतगणना जारी, देखें सबसे तेज नतीजे

गौरतलब है कि रघुनाथपुर से आरजेडी विधायक हरिशंकर यादव दिवंगत पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेहद करीबी रहे हैं. माना जाता है कि शहाबुद्दीन के कहने पर ही उन्हें साल 2015 में आरजेडी से विधानसभा का टीकट मिला था. वहीं 2020 में शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने उन्हें टिकट दिलवाया था.

बता दें कि रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रतापपुर पड़ता है. प्रतापपुर शहाबुद्दीन का पैतृक गांव है. यही कारण है कि शहाबुद्दीन के भरोसेमंद को ही आरजेडी ने यहां से टिकट दिया.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details