सिवान: जिले में क्राइम का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुता मिल के पास एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. एक राहगीर ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की.
सिवान: महिला का शव मिलने से फैली सनसनी, हत्या कर फेंके जाने की आशंका - woman's body
जिले में सोमवार सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुता मिल के पास एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. महिला की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जतायी जा रही है.
महिला की हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जतायी जा रही है. महिला के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं. ऐसा लग रहा है कि उसके सिर पर किसी चीज से हमला किया गया है, जिससे उसकी मौत हो गयी. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही ये साफ हो पाएगा की हत्या कैसे हुई है.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
महिला का नाम अंगूरी खातून बताया जा रहा है, जो बेलथा की रहने वाली है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.