बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राहत भरी खबर: सिवान के 29 में से 23 की दूसरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव - हॉट स्पॉट जिला

अब सिवान से राहत भरी खबर सामने आई है. 29 कोरोना पॉजिटिव में 23 की दूसरी जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है.

second
second

By

Published : Apr 22, 2020, 8:52 PM IST

सिवान: 29 कोरोना पॉजिटिव के साथ सिवान जिला कोरोना के मामले में हॉट स्पॉट हो गया था और इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर सिवान का नाम कोरोना से प्रभावित जिलों में शामिल हो गया था. इस मामले ने जिले से लेकर राज्य स्तर तक अधिकारियों की चिंता की लकीरें बढ़ा दी थीं. अब सिवान से राहत देने वाली खबर है कि 29 कोरोना पॉजिटिव में 23 की दूसरी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

858 लोगों में 823 की रिपोर्ट नेगेटिव
इस दौरान सिवान में कुल 858 लोगों की जांच कराई गई. इसमें 823 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव है. वहीं, शहर के दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कुल 28 लोगों को आईसोलशन में रखा गया था, जिसमें 17 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. जबकि 11 लोग अभी भी आईसोलशन में भर्ती हैं.

NDRF ने किया जागरूक
गौरतलब हो कि सिवान में कोरोना के कुल 29 पॉजिटिव मरीज मिले, जिससे सिवान समेत राज्य सरकार सकते में आ गई. जहां-जहां कोरोना संक्रमित पाए गए, उस क्षेत्र के आसपास के 3 किलोमीटर तक के गांवों को सील कर दिया गया. एनडीआरएफ की टीम संक्रमित गांवों में जाकर लोगों को जागरूक और सेनेटाइज कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details