सीवान: जिले के गोरियाकोठी के राजद विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह पर एसडीओ ने एफआईआर दर्ज करा दिया है. इसके बाद विधायक के तेवर काफी सख्त है. इस मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह जनता के हितों की लड़ाई है. एफआईआर दर्ज होने का कोई भय नहीं है.
'अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए कर रहे एफआईआर'
राजद विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि जिले के अधिकारी अपने कुकर्मों को छुपाने के लिए FIR करवा रहें हैं. इस तरह के बेबुनियाद आरोपों से डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने खुद को जनता के हितों के लिए काम करने वाला नेता बताया. राजद अध्यक्ष के छांव में पलने वाले नेता डरपोक नहीं होते. दर्जनों एफआईआर होने के बाद भी जनता के हितों के लिए अनवरत रूप से लड़ते रहेंगे. राजद गरीब-गुरबों की पार्टी है. जनता के हित के लिए जेल जाने से भी ऐतराज नहीं है.