छपराः सारण सर्किट हाउस में जदयू अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ की बैठक (Scheduled Castes and Scheduled Tribes Cell Meeting In Saran ) बुधवार को आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला (Former Minister Santosh Kumar Nirala) ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अनुसूचित जाति के लोगों को पंचायती राज में आरक्षण देकर इससे जुड़े समाज के लोगों को सम्मान देने का काम किया है.
पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले मांझी- सरकार प्रमोशन में आरक्षण को लेकर जल्द शुरू करे कार्रवाई
पंचायतों में आरक्षण से मिला लाभःपूर्व मंत्री ने कहा कि एससी/एसटी समुदाय के लोग आज जिला पार्षद, प्रमुख, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य और पंच के पदों पर निर्वाचित हो रहे हैं. अनुसूचित जाति से जुड़े लोगों के लिए अनेकों जन कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है. संतोष कुमार निराला ने कहा कि अब हम सब कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी है कि सभी जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता को बताया जाय, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके.