बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नित्यानंद राय ने बसंतपुर में जनसभा को किया संबोधित, NDA प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील - सिवान में चुनावी रैली

गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी देवेशकांत सिंह के समर्थन में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और विधान पार्षद सम्राट चौधरी गोरेयाकोठी विधानसभा पहुंचे. इस दौरान लोगों से वोट करने की अपील की.

nityanand
nityanand

By

Published : Oct 31, 2020, 11:57 PM IST

सिवान (बसंतपुर):बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और तीसरे चरणों को लेकर सभी पार्टियां प्रचार प्रसार जोरों से कर रही हैं. एनडीए प्रत्याशी के प्रचार के लिए राज्य और राष्ट्रीय स्तर के नेता प्रतिदिन सिवान के किसी ना किसी विधानसभा में पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और विधान पार्षद सम्राट चौधरी गोरेयाकोठी विधानसभा पहुंचे. गोरिया कोठी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी देवेश कांत के पक्ष में अपना वोट करें और उन्हें भारी मतों से विजय बनाने की अपील की.

'बिहार के विकास के लिए एनडीए की सरकार बहुत जरूरी है. इसलिए आप लोग एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी देवेशकांत सिंह को अपना बहुमूल्य वोट देकर विजयी बनाएं. एनडीए सरकार ने विकास के बेहतरीन काम किए हैं.- नित्यानंद राय

आरक्षण के मुद्दे पर बोले सम्राट
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरक्षण से महिलाओं के अधिकार और सभी निकायों में दलित, अनुसूचित जाति की भागीदारी सुनिश्चित की है. नरेंद्र मोदी ने सवर्णों में गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया है. जो समाज के विकास के लिए मिल का पत्थर साबित हो रहा है-सम्राट चौधरी

बसंतपुर में चुनावी सभा
बता दें कि बिहार विधानसभा 2020 दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को होना है. बसंतपुर प्रखंड कार्यालय के खेल मैदान में शुक्रवार को गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी देवेशकांत सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को कई बड़े नेताओं ने संबोधित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details