बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में मुखिया पति की हत्या के बाद बढ़ा आक्रोश, आगजनी के बाद जमकर हंगामा - आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

सिवान में एक मुखिया पति की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या (murder of husband of mukhiya in Siwan) कर दी. इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों ने घटना के विरोध में आज जमकर हंगामा किया. लोगों ने सड़क पर आगजनी कर विरोध प्रदर्शन किया और सड़क को जाम कर दिया. पढ़ें पूरी खबर..

सिवान में मुखिया पति की हत्या के बाद हंगामा
सिवान में मुखिया पति की हत्या के बाद हंगामा

By

Published : Nov 8, 2022, 12:17 PM IST

सिवानःबिहार के सिवान में हत्याके बाद लोगों में काफी आक्रोश है. यहां मुखिया पति की हत्या के बाद हंगामा जारी है. हत्या की घटना से लोगों में काफी आक्रोश है. इसको लेकर लोगों ने आज जमकर हंगामा (Ruckus after murder of husband of mukhiya in Siwan) किया. घटना के विरोध में आज जमकर हंगामा किया. लोगों ने सड़क पर आगजनी कर विरोध प्रदर्शन किया और सड़क को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग दरौंदा थाना क्षेत्र के धनौता के समीप मांझी बरौली मुख्य पथ को जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं और प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Crime In Siwan: सिवान में मुखिया पति की गोली मारकर हत्या

बाजार से लौटने के क्रम में अपराधियों ने मार दी थी गोलीः सिवान में मुखिया पति प्रदीप तिवारी की हत्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. कल देर शाम बाजार से घर लौटने के दौरान अपराधियों ने मुखिया पति प्रदीप तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसको लेकर आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया है. आक्रोशित लोग हत्यारों का एनकाउंटर और वरीय पुलिस पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे हैं.


वरीय पुलिस अधिकारी को बुलाने की ग्रामीण कर रहे मांगः गौरतलब हो कि, कल देर शाम बाजार से घर लौटने के दौरान अपराधियों ने महाराजगंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर के गांव के समीप मुखिया बबिता देवी के पति प्रदीप तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया है. आक्रोशित ग्रामीण सड़क जाम कर पुलिस पदाधिकारी के आने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं मृतक के घर में मातम पसरा हुआ है. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details