सिवानः बिहार के सिवान में भीषण सड़क (Road Accident In Siwan) हादसा हुआ. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. तीन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना हसनपुरा थाना क्षेत्र (Hasanpura police station) के राजनपुरा लंगड़ा मोड़ के पास की है. जहां जेसीबी और जीप में जबरदस्त टक्कर हो गई. कुछ घायलों को स्थानीय निजी अस्पताल में और कुछ को सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि सभी लोग समेंहदार मन्दिर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे.
ये भी पढ़ेंःRoad Accident In Gaya: 3 युवकों की सड़क हादसे में मौत, आक्रोशित लोगों ने वाहनों को फूंका
तेज रफ्तार जीप जेसीबी से टकराईः बताया जाता है कि हसनपुरा थाना क्षेत्र के सहूली निवासी एक जीप से मेंहदार मन्दिर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. तभी रजनपूरा गांव और लंगड़ा मोड़ के समीप खेत से जेसीबी चालक ने तेज रफ्तार में वाहन को सड़क पर चढ़ा दिया. खेत के अंदर काम में लगी जेसीबी सड़क पर आने के बाद तेज रफ्तार जीप से टक्करा गई. जिसके बाद वहां पर चीख पुकार मच गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते, जीप में सवार सभी लोग रोड पर फेंका गए और बुरी तरह घायल हो गए.