बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीवान: रेल विभाग की बड़ी लापरवाही, कई दिनों से बंद पड़ा है टिकट काउंटर

स्टेशन के टिकट काउंटर पर बिजली के शार्ट सर्किट की वजह से यूटीएस काम नहीं कर रहा है. जिस वजह से काउंटर विगत कई दिनों से बंद पड़ा हुआ है.

रेलवे स्टेशन पर कई दिनों से नहीं मिल रहा टिकट

By

Published : Nov 26, 2019, 1:57 PM IST

सीवान: जिले के मैरवा रेलवे स्टेशन से विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां विगत कई दिनों से टिकट काउंटर बंद पड़ा है. जिससे रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और विभाग को लाखों रुपये का नुकसान हो चुका है.

टिकट काउंटर से बैरंग वापस लौट रहे यात्री
बताया जा रहा है कि स्टेशन के टिकट काउंटर पर बिजली के शार्ट सर्किट के वजह से यूटीएस काम नहीं कर रहा है. जिस वजह से काउंटर विगत कई दिनों से बंद पड़ा हुआ है. रेल यात्री टिकट के लिए काउंटर के पास तो आ रहे है. लेकिन वे बैरंग वापस लौट रहें है. विभाग की इस लापरवाही के कारण एक ओर जहां रेल यात्रियों को काफी मुश्किलों का समना करना पर रहा है, वहीं विभाग को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है.

रेलवे स्टेशन पर कई दिनों से नहीं मिल रहा टिकट

वरीय अधिकारियों को दे दी गई है जानकारी - एसएम
इस मामले पर मैरवा स्टेशन मास्टर मनोज कुमार कुशवाहा ने बताया कि शार्ट सर्किट से यूटीएस काम नहीं कर रहा है. इसकी जानकारी विभाग के वरीय अधिकारियों को दे दी गई है. उन्होंने बताया कि टिकट लेने के लिए अगले स्टेशन पर गाड़ी को 10 मिनट ज्यादा रोका जा रहा है. जल्द ही काउंटर को खोला जाएगा.

मनोज कुमार कुशवाहा, स्टेशन मास्टर, मैरवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details