बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान जेल में कैदी ने की आत्महत्या का प्रयास, टूटी गर्दन की हड्डी

हत्या के मामले में सिवान जेल में बंद एक कैदी ने फंदे से लटककर आत्महत्या (Prisoner attempted Suicide) करने का प्रयास किया, जिसमें उसकी जान तो नहीं गई, लेकिन गले की हड्डी टूट गई. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. जानें पूरा मामला...

कैदी ने की आत्महत्या का प्रयास
कैदी ने की आत्महत्या का प्रयास

By

Published : Jan 27, 2022, 4:58 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान जेल में बंद एक कैदी ने आत्महत्या करने का प्रयास (Prisoner attempted Suicide in Siwan Jail) किया है. इसके बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए जिले के सदर अस्पताल लाया गया, जहां से गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया. इस प्रयास में कैदी की जान तो फिलहाल बच गई है लेकिन उसकी गर्दन की हड्डी टूट गई. नाजुक हालत में उसका इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार के बक्‍सर में जहरीली शराब से 5 की मौत, 3 की हालत गंभीर

दरअसल, महाराजगंज थाना क्षेत्र के जिगरहवां निवासी छोटेलाल राम हत्या के एक मामले में 16 जुलाई, 2020 से जेल में बंद है. उसे जेल के वार्ड नंबर-19 में रखा गया था. मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर शाम कैदियों की गिनती के दौरान छोटेलाल राम गोदाम में चला गया. वहां करकट से लगे पाइप में गमछा का फंदा बनाया और उससे झूल गया.

आत्महत्या के प्रयास में कैदी की टूटी गले की हड्डी

इधर गिनती कर रहे सुरक्षाकर्मियों को यह पता चला कि एक बंदी गायब है. कैदी गायब होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया. खोजबीन शुरू की गई. पड़ताल के क्रम में जब गैस गोदाम पहुंचे तो वहां छोटेलाल को फंदे से लटका हुआ देखा. इसके बाद तुरंत उसे सुरक्षाकर्मियों ने उतारा और इलाज के लिए भेजा गया.

इसे भी पढ़ेंः सारण जहरीली शराब कांड: अब तक 16 लोगों की मौत, मकेर थानाध्यक्ष सस्पेंड

सिवान जेल अधीक्षक संजीव कुमार ने फोन पर ईटीवी भारत को बताया कि छोटेलाल राम हत्या के मामले में जेल में बंद था और बुधवार की देर शाम उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया. वह फिलहाल अस्पताल में भर्ती है. डॉक्टरों के मुताबिक उसकी गर्दन की हड्डी टूट गई है. इस कारण उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. उसने आत्महत्या की कोशिश क्यों की, इसकी जांच की जा रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details