बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: विशाल हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा, लव अफेयर में दोस्त ने कराया मर्डर - अवैध संबंध

जिले के इमनौली गांव में प्रेम-प्रसंग में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

सीवान
सीवान

By

Published : Apr 28, 2020, 8:43 PM IST

सिवान: मैरवा थाना क्षेत्र के इमनौली गांव में सोमवार की देर शाम एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. इस मामले का खुलासा पुलिस ने 24 घंटे में ही कर दिया है. मामले में युवक का मित्र ही शामिल था. उसने ही विशाल की हत्या करवाई.

प्रेम-प्रसंग का था मामला
ये मामला प्रेम-प्रसंग और अवैध संबंध का बताया जा रहा है. हत्याकांड में शामिल मृतक का मित्र धनंजय साहनी समेत चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. विशाल की हत्या चाकू और कुल्हाड़ी से मारकर की गई थी.

चारों अपराधी गिरफ्तार
बता दें कि फोन आने पर विशाल अपने मित्र के साथ घर से निकला था. कॉल डिटेल पुलिस ने खंगाली तो जानकारी मिली कि विशाल के मोबाइल पर आठ बार धनंजय ने फोन किया था. इसके बाद धनंजय और विशाल की कॉल डिटेल के आधार पर पूछताछ की गई. इसके बाद चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

धनंजय साहनी को अस्पताल में कराया गया भर्ती

सभी अपराधी इमनौली गांव के ही हैं. घटना के बाद आरक्षी अधीक्षक ने एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की. टीम में पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार, मैरवा थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, गुठनी थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार और जीरादेई थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर शामिल थे.

24 घंटे में मामले का उद्भेदन
पुलिस टीम द्वारा टेक्निकल सेल के तकनीकी सहयोग से कारगर ढंग से त्वरित कार्रवाई करते हुए इस हत्याकांड का भंडाफोड़ 24 घंटे के अंदर कर दिया और इसमें शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में धनंजय साहनी, प्रदीप उर्फ श्रवण चौहान, मुन्ना मियां और संदीप चौहान शामिल हैं.

बीए की परीक्षा देने गुजरात से आया था विशाल
विशाल कुमार शर्मा दो वर्ष पहले मैरवा से आईटीआई कर गुजरात चला गया था. वहां पर वह डिप्लोमा इन फिटर की पढ़ाई कर रहा था और किसी कंपनी में काम भी करता था. फरवरी में वह उत्तर प्रदेश में बीए की परीक्षा देने के लिए गुजरात से लौटा था.

गेंहू के खेत में मिला शव
मित्र धनंजय साहनी भी गुजरात में ही काम करता था. वह भी इस समय गांव में ही था. दोनों साथ-साथ रहते थे. सोमवार की शाम दोनों साथ खेलने गए थे. खेल कर वापस घर लौटने की कुछ ही देर बाद विशाल को फोन आया और वह भी घर से शौच का बहाना कर निकल गया. देर शाम विशाल का मित्र धनंजय साहनी बदहवास होकर घर लौटा और गिरकर कर बेहोश हो गया. बेहोश होने के समय उसके मुंह से सिर्फ यह कहते हुए लोगों ने सुना की विशाल खतरे में है.

धनंजय के शरीर पर जख्म के निशान थे. जब यह सूचना विशाल के घर वालों तक पहुंची तो उसे ढूंढने निकले. ढूंढने के दौरान किसी की नजर गेहूं के खेत में विशाल के शव पर पड़ी. विशाल शर्मा की हत्या की सूचना मिलने के बाद रात में ही मैरवा थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह पुलिस दल के साथ वहां पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details