बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीवान: सामने आई पुलिस की बर्बरता, इलाज कराने जा रहे बीमार युवक पर बरसाई लाठी - सदर अस्पताल

पुलिस लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए काफी सख्त है. लेकिन कई जगहों पर निर्दोष भी पुलिस की कार्रवाई का शिकार बन जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सीवान से सामने आया है.

पुलिस
पुलिस

By

Published : Apr 11, 2020, 6:35 PM IST

सिवान: जिले में लॉकडाउन के दौरान पुलिस की बर्बरता सामने आई. सिवान पुलिस ने इलाज कराने आ रहे एक युवक की जमकर पिटाई कर दी, जिससे युवक को कई जगह गंभीर चोटें आई हैं. घायल युवक सराय ओपी थाना क्षेत्र के अतरसुआ का निवासी मुकेश कुमार है.

बीमार पर पुलिस ने बरसाई लाठी
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मुकेश कुमार पिछले कई दिनों से बीमार था. उसके मुंह और शरीर के कुछ जगहों से खून निकल रहा था. उसे कुछ इंफेक्शन हुआ था जिसका इलाज कराने वह जीबी नगर थाना क्षेत्र के नथनपुरा में एक आयुर्वेदिक चिकित्सक के पास गया था. यहां चिकित्सक ने उसे सिवान सदर अस्पताल में इलाज कराने की सलाह दी.

रोती-बिलखती मां

क्या कहते हैं अधिकारी?
सदर अस्पताल आते समय बड़का गांव के समीप सराय ओपी थाना पुलिस ने उसकी गाड़ी को रोककर लॉकडाउन में निकलने के कारण जमकर पिटाई कर दी. इलाज की बात कहने के बावजूद पुलिस ने बर्बरता से उसे पीटा. वहीं, सिवान एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय ने फोन पर बताया कि मामला संज्ञान में आया है. दोषी पाए जाने पर पुलिसकर्मी पर कार्यवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details