बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में पीएम मोदी की चुनावी सभा, सिवान में भाषण सुनने के लिए लगी भीड़

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जारी है. एनडीए की ओर से लगातार रैलियों और जनसभाओं का आयोजन किया जा रहा है.

सिवान
सिवान

By

Published : Nov 1, 2020, 2:32 PM IST

सिवान:बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छपरा पहुंचे. उन्होंने वहां जनसभा को संबोधित किया. पीएम के संबोधन को सुनने के लिए सिवान में खास इंतजाम किए गए थे. प्रधानमंत्री के भाषण को सुनने के लिए सिवान में अनेकों स्थान पर एलईडी स्क्रीन लगाए गए थे. जहां भारी संख्या में लोग मौजूद रहे और उन्होंने उत्साहपूर्वक पीएम का संबोधन सुना.

सिवान के सभी विधानसभा क्षेत्रों से एनडीए के प्रत्याशियों ने अपने-अपने इलाके में पीएम के वर्चुअल रैली को लेकर खास इंतजाम किया. आम जनता को वर्चुअल रैली से जोड़ने के लिए स्क्रीन का प्रबंध किया गया. साथ ही टेंट लगाकर कुर्सियां बिछाई गई. यहां के लोगों ने प्रधानमंत्री की बातें सुनी. मौके पर एनडीए उम्मीदवारों ने जनता से वोट का अपील की.

पीएम ने संबोधन में कांग्रेस पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में सबसे पहले लोगों को आने के लिए धन्यवाद दिया. मौके पर उन्होंने लालू के लाल और कांग्रेस के युवराज दोनों की जमकर खिंचाई की. उन्होंने कहा कि दोनों को जनता की चिंता नहीं है. वे सिर्फ अपने घरों को भरने में ध्यान देते हैं. मौके पर नरेंद्र मोदी ने बिहार के महिलाओं से कहा कि आप लोग को किसी बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है. आगे दिवाली और छठ पर्व है. आप लोग पर्व की तैयारी करें, आपका बेटा दिल्ली में बैठा है. आपको किसी बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है. मौके पर पीएम मोदी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि बिहार के विकास के लिए नीतीश कुमार को वोट दें, उन्हें दोबारा सीएम बनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details