सिवान: जिले में एक ऐसा वार्ड है, जहां भाजपा के दो-दो वर्तमान विधायकों का आवास है. लेकिन इसके बावजूद उस वार्ड के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. शहर के वार्ड नंबर-33 के फतेहपुर मोहल्ले की विश्वकर्मा पथ गली नंबर-1 और 2 की हालत बद से बदतर है. जलजमाव की वजह से आए दिन लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यहां तक की लोगों के घरों में भी नाली का पानी चला जाता है.
सिवान में 2 विधायकों के मुहल्ले में नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं लोग
सिवान के फतेहपुर वार्ड संख्या 33 में भाजपा के सिवान सदर विधायक व्यास देव प्रसाद और भाजपा के दरौंदा विधायक कर्णजीत सिंह का आवास है. इसके बावजूद यहां के लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही है. लोगों को आने जाने के लिए नाली के गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है.
नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं लोग
बता दें कि फतेहपुर वार्ड संख्या 33 में भाजपा के सिवान सदर विधायक व्यास देव प्रसाद और भाजपा के दरौंदा विधायक कर्णजीत सिंह का आवास है. इसके बावजूद यहां के लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही है. लोगों को आने जाने के लिए नाली के गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है. जिससे लोगों में काफी आक्रोश है. एक तरफ सरकार स्वच्छता की बातें करती है तो वहीं दूसरी तरफ विधायक के मोहल्ले में ही लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.
'जल्द होगी समस्या खत्म'
स्थानीय लोगों के मुताबिक शहर की स्थिति ऐसी है कि कभी-कभी नालियों का पानी लोगों के घरों में भी घुस जाता है. इसके बावजूद स्थानीय वार्ड पार्षद विधायक की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. वहीं, विधायक कर्णजीत सिंह के करीबी वार्ड पार्षद ने कहा कि लोगों की समस्याओं का बहुत जल्द समाधान हो जाएगा. तीन से चार दिन के अंदर नाली बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा. जिससे लोगों की समस्या खत्म हो जाएगी.