सिवानः बिहार के सिवान में जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी में एक युवक के घायल होने (One youth Injured In Firing In Siwan) का मामला सामने आया है. गोलीबारी शुरू होते ही आसपास भगदड़ मच गई. घायल होने वाले युवक की पहचान लक्ष्मीपुर के रहने राकेश कुमार कुमार के रूप में की गई है. घटना शहर के एमएम काॅलोनी की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. गोलीबारी की घटना के बाद वहां पर दहशत का माहौल कायम हो गया है.
ये भी पढ़ेंः सिवान में अपराधियों ने युवती को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
चार घंटे के अंदर सिवान में गोलीबारी की दो बड़ी घटनाः सिवान में चार घंटे के अंदर गोलीबारी की दो बड़ी घटना सामने आई है. पहली घटना में पुलिस के गश्ती दल पर गोलीबारी में एक सिपाही की मौत हो गई थी. वहीं दूसरी घटना में जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी हुई है. इसमें एक व्यक्ति घायल हो गया है. गोलीबारी की घटनाओं से जिले में मचा हड़कंप मचा हुआ है. जमीन विवाद में घायल व्यक्ति की पहचान सुदर्शन कुमार के पुत्र राकेश कुमार, लक्ष्मीपुर नया टोला के रूप में हुई है. घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वही अपराधी मौके से फरार हो गए हैं।
"एमएम काॅलोनी के मुख्य गेट पर मैं जमीन नापी देख रहा था, तब तक चार की संख्या में वहां पहुंचे अपराधियों ने गाली गलौज की. उसके बाद मेरा मोबाइल छीन कर ताबड़तोड़ गोली चला दी. इससे मैं घायल हो गया''- राकेश कुमार, घायल
चार की संख्या में थे अपराधीः घटना के संबंध में घायल के परिजनों ने बताया कि सराय ओपी थाना क्षेत्र के एमएम काॅलोनी के मुख्य गेट पर जमीन की नापी चल रही थी. राकेश कुमार वही देखने गया था कि, वहां क्या हो रहा है. वहीं घायल राकेश कुमार ने बताया कि मैं जमीन नापी देख रहा था, तब तक चार की संख्या में वहां पहुंचे अपराधियों ने गाली गलौज की. उसके बाद मेरा मोबाइल छीन कर ताबड़तोड़ गोली चला दी. इस घटना में राकेश कुमार घायल हो गया. मौके पर भगदड़ मच गई. आनन-फानन में आसपास के लोगों ने राकेश को सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है