बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेकाबू कार निर्माणाधीन मंदिर से टकराई, पास टहले रहे बुजुर्ग की मलबे में दबकर मौत - Siwan latest news

सिवान में तेज रफ्तार का कहर (Road Accident In Siwan) एक बार फिर देखने को मिला है. बारात जा रही बोलेरो निर्माणाधीन मन्दिर से टकरा गई जस दोरान टहल रहे एक की गाड़ी के नीचे ऐ जाने से मौत हो गई. मामला दरौंदा थाना क्षेत्र के जलालपुर कालेज के नजदीक का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सिवान में तेज रफ्तार का कहर
सिवान में तेज रफ्तार का कहर

By

Published : Nov 26, 2022, 9:36 PM IST

सिवान:बिहार के सिवान में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत (One Person Died In Road Accident In Siwan) हो गई. तेज रफ्तार बोलेरो एक मंदिर से टकरा गई. जिसके बाद गाड़ी काफी छतिग्रस्त हो गयी. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि सुबह दरौधा थाना क्षेत्र के मदारीचौक गांव के समीप बरात से गाड़ी लौट रही थी जिसमें बोलेरो में बराती थे. गाड़ी इतनी तेज थी कि नवनिर्माण मंदिर में जाकर टक्कर मार दी. जिससे मंदिर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, मंदिर के नजदीक टहल रहे एक व्यक्ति की बोलेरो की टक्कर से मौत हो गई. मृतक की पहचान कमसड़ा गांव के सुभाष महतो के रूप में हुई है.

ये भी पढे़ं-बेगूसराय में तेज रफ्तार बस ने दो छात्रों को कुचला, दोनों की मौत

सड़क हादसे में एक शख्स की मौत : मिली जानकारी के अनुसार बारातियों से भरी बोलेरो दरौंदा थाना क्षेत्र के जलालपुर कालेज के पास एक निर्माणधीन मंदिर में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी की मंदिर की दीवार ढह गई और बलेरो में बैठे लोग भी चोटिल हो गए.

बोलेरो ने निर्माणधीन मंदिर में मारी टक्कर : बोलेरो के टक्कर से पास में टहल रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सुभाष महतो टहलने के लिए निकला था, वह मन्दिर के पास ही टहल रहा था, उसी दौरान उसकी भी दबकर उसकी मौत हो गयी. इस पूरे मामले पर दरौंदा थाना पुलिस ने बताया कि जो शव मिला है उसकी भी मौत सड़क हादसे में हुई है. लेकिन किस गाड़ी से हुई है, यह जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details