सिवान:बिहार के सिवान में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत (One Person Died In Road Accident In Siwan) हो गई. तेज रफ्तार बोलेरो एक मंदिर से टकरा गई. जिसके बाद गाड़ी काफी छतिग्रस्त हो गयी. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि सुबह दरौधा थाना क्षेत्र के मदारीचौक गांव के समीप बरात से गाड़ी लौट रही थी जिसमें बोलेरो में बराती थे. गाड़ी इतनी तेज थी कि नवनिर्माण मंदिर में जाकर टक्कर मार दी. जिससे मंदिर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, मंदिर के नजदीक टहल रहे एक व्यक्ति की बोलेरो की टक्कर से मौत हो गई. मृतक की पहचान कमसड़ा गांव के सुभाष महतो के रूप में हुई है.
ये भी पढे़ं-बेगूसराय में तेज रफ्तार बस ने दो छात्रों को कुचला, दोनों की मौत