बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीवान: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, प्रशासन ने दिया मुआवजे का भरोसा - स्थानीय प्रशासन

सड़क दुर्घटना में एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. तेज रफ्तार में आ रही वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मारी. जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत

By

Published : Aug 12, 2019, 1:39 PM IST

सिवान:जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के माहापुर के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जिसके कारण स्थानीय लोगों ने सीवान मुख्य मार्ग को जाम कर हंगामा किया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिन ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

मौके पर ही हुई मौत
दरसल मृतक सुनील राम डांस कार्यक्रम से लौटकर आ रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही परिजनो में मातम छा गया.

मुआवजा देने का भरोसा
वहीं, घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय प्रशासन ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सड़क को चालू करवाया. प्रखंड के सीओ सिद्धनाथ सिंह ने आकस्मिक मृत्यु होने के कारण मुआवजा देने की बात कही. उन्होंने तत्काल सहायता के रुप में परिजन को 5 हजार रुपये भी दिए. जिसके बाद लोगों ने जाम हटा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details