बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में ई-रिक्शा चालक की हत्या, गैराज मालिक पर लगा मारपीट कर मर्डर करने का आरोप - etv bharat bihar

सिवान में ई रिक्शा चालक का शव बरामद (Crime In Siwan) किया गया है. पिछले दो दिन से वह गायब था. ई रिक्शा चालक की मौत का आरोप उसके गैराज मालिक पर लगा है. आरोप है कि उसने चालक की पिटाई की, उसके बाद उसकी हत्या कर दी. पढ़ें पूरी खबर...

सिवान में ई-रिक्शा चालक की हत्या
सिवान में ई-रिक्शा चालक की हत्या

By

Published : Jun 24, 2022, 7:05 AM IST

सिवान: बिहार के सिवान में ई रिक्शा चालक की हत्या (Murder Of e ricksaw Driver in siwan) हुई है. जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से उसका शव बरामद किया गया है. इस हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी. इसके साथ ही मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं परिजनों में हत्या के बाद कोहराम मचा है. परिजनों ने गैराज मालिक पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक की पहचान धर्मेंद्र बसफोर के रूप में की गयी है.

ये भी पढ़ें - पटना के व्यवसायी से बेउर जेल में बंद अपराधी ने मांगी रंगदारी, एक आरोपी गिरफ्तार

ई-रिक्शा चालक की हत्या: दरअसल सिवान में गुरुवार दोपहर में ढ़ाला के समीप एक शव बरामद किया गया. शव की शिनाख्त के बाद परिजनों को इसकी जानकारी दी गयी. युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं परिजनों ने बताया कि यह पिछले दो दिनों से गायब था. आसपास और इसके दोस्तों, रिश्तेदारों के पास खोजबीन में हमलोग लगे हुए थे. पुलिस के पास इसके लापता होने की शिकायत भी की थी. परिजनों ने आगे बताया कि धर्मेंद्र शहर के रामराज मोड़ के रहने वाले गैराज मालिक का ई रिक्शा चलाता था. बीते दो दिन पहले भी घर से निकलकर वहीं जाने की बात कहा था और आज लाश बरामद हुई है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

बिना पूछे ई रिक्शा ले जाने पर मालिक ने पीटा : दो दिन से लापता धर्मेन्द्र की शव मिलने से परिजन उसके मालिक पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. मृतक धर्मेन्द्र के भाई जितेन्द्र बस्फोर ने बताया कि बिना मालिक से पूछे वहां से तीन दिन पहले ई रिक्शा लेकर दीदी के घर चला गया था. जब वह मंगलवार की सुबह ई रिक्शा गैराज मालिक के पास जमा करने गया तो उसके मालिक साहिल खान और तीन साथियों ने मिलकर धर्मेन्द्र की बांध कर लाठी डंडे से पिटाई की और बंधक बना कर रखा.

ये भी पढ़ें-बिहार के कुख्यात अपराधी अमित सिंह की देवघर कोर्ट में गोली मारकर हत्या

मृतक के भाई ने कहा कि जब इस बारे में जानकारी मिली तो हम लोग गैराज मालिक से पूछने गये तो मालिक साहिल ने कहा कि वह यहां से चला गया है. उसके बाद ही हम सारे परिवार वाले भाई की खोज में लगे थे और आज हमारे भाई का शव मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अघौनिया ढाला के पास बरामद किया गया. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि इस हत्या के संदर्भ में अभी तक आवेदन नहीं मिला है. फिलहाल हमलोग मामले की जांच पड़ताल में लगे हैं.



ABOUT THE AUTHOR

...view details