बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीवान: दो बाइक की टक्कर में मां और बेटा घायल, हालत गंभीर - सड़क हादसा

सीवान में दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में मां और बेटा घायल हो गए. घायलों की पहचान आंदर थाना क्षेत्र के चितउर गांव निवासी मीना देवी और नीरज कुमार बैठा के रुप में हुई है.

सिवान
सिवान

By

Published : May 26, 2021, 9:22 PM IST

सीवान:हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हुसैनगंज चट्टी के पास बुधवार की दोपहर दो बाइक की आमने सामने टक्करहो गई. जिसमें बाइक सवार महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद आस-पास के लोगों ने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने युवक की हालत गंभीर बताई.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी: अज्ञात वाहन ने ऑटो में मारी टक्कर, 2 की मौत, 3 घायल

भीषण सड़क हादसा
बताया जा रहा है कि आंदर थाना क्षेत्र के चितउर गांव निवासी मीना देवी अपने बेटे नीरज कुमार बैठा के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से सीवान की तरफ से आ रही थी. हुसैनगंज चट्टी के पास पहुंचे ही सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार मां और बेटा सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए.

मां और बेटा घायल
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. आस- पास के लोगों ने दोनों घायलों को सदर अस्पताल भेजवाया. जहां चिकित्सकों की ओर से घायलों का इलाज किया जा रहा है. इनमें नीरज की हालत गंभीर बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details