बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में घर से 6 लाख की मोबाइल चोरी, पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप - etv bharat news

सिवान के नगर थाना क्षेत्र में एक दुकानदार के घर से 6 लाख की 40 पीस मोबाइल फोन चोरी (Stolen in Mobile Shopkeeper House Siwan) होने का मामला सामने आया है. वहीं, पीड़ित के चोरी की घटना की शिकायत किये जाने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की.

Stolen in Mobile Shopkeeper House Siwan
सिवान में घर से 6 लाख की मोबाइल चोरी

By

Published : Dec 20, 2021, 8:44 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान में हौसला बुलंद बदमाश आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रही हैं. ठंड से जिले में चोरी की घटनाएं (Theft Incident in Siwan) बढ़ गई हैं. चोर ठंड का फायदा उठाते हुए चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र का है. जहां रात में चोरों ने दुकानदार के घर से एक बैग मोबाइल उड़ा (Mobile Phone theft from house in siwan) दिया. जिसकी कीमत तकरीबन 6 लाख बतायी जा रही है. वहीं, इस मामले में पुलिस की लापरवाही (Negligence of Police in Siwan) भी सामने आयी है. घटना का लिखित आवेदन मिलने और पीड़ित के गुहार लगाने के बाद पुलिस ने न तो कोई कार्रवाई की और न ही मौके का मुआयना किया.

ये भी पढ़ें- गजब का घोटालाः रेलवे इंजीनियर ने स्क्रैप माफियाओं को रेल इंजन ही बेच डाला

जानकारी के मुताबिक, पुरानी बजाजी मौलेश्वरी चौक के पास रहने वाले संजय कुमार अग्रहरि की मोबाइल की दुकान चलाते हैं. ज्यादातर मोबाइल का स्टॉक अपने घर पर रखते हैं. रविवार की देर रात वह दो बैग मोबाइल लेकर घर आये और उसे घर के अंदर एक कमरे में रखकर सो गये. सुबह जब वह दुकान जाने के लिए बैग लेने गये तो बैग गायब था और घर का सामान बिखरा पड़ा था. इसके बाद उन्हें मोबाइल सहित बैग के चोरी होने का अहसास हुआ. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी.

देखें वीडियो

घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार संजय कुमार अग्रहरि ने बताया कि उनका जेपी चौक में मोबाइल की दुकान है. वे दुकान का स्टॉक घर पर रखते हैं. रात में दुकान बंद कर मोबाइल का स्टॉक बैग में रख कर घर लाया था. खाना खाकर सभी लोग सो गए. सुबह उठकर जब दुकान जाने के लिए बैग लेने कमरे में गया तो देखा कि मोबाइल से भरा बैग गायब था. उसके बाद घर के सदस्यों से पूछताछ की लेकिन बैग नहीं मिला. बैग में विभिन्न ब्रांंड के 40 मोबाइल थी. जिसकी कीमत लगभग 6 लाख थी. संजय ने बताया कि घर में रिपेयरिंग का काम चल रहा है. जिसके कारण घर के बाहर बांस लगे हुए हैं. जिससे चढ़कर चोर घर में आए और मोबाइल से भरा बैग लेकर भाग गए.

'पुलिस को सुबह से सूचना दिये हैं, लेकिन कोई नहीं आया. 4 बार थाने गये तो बताया गया कि साहब नहीं है. प्रशासन से हमारी मांग है कि मुआवजा मिले और मोहल्ले की सुरक्षा की जाये.' -संजय कुमार अग्रहरि, पीड़ित दुकानदार

ये भी पढ़ें- बोले कांग्रेस MLC- 'मांझी ने खुले मंच से ब्राह्मणों को दी है गाली, CM तुरंत करें कार्रवाई'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details