बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: JDU MLA रमेश सिंह कुशवाहा ने की बगावत, कहा-एनडीए के खिलाफ करेंगे प्रचार - siwan updates news

सिवान जिले के जीरादेई से जदयू विधायक रमेश सिंह कुशवाहा एनडीए उम्मीदवार को हराने के लिए प्रचार प्रसार करेंगे. उन्होंने कहा कि एनडीए को हराने के लिए जो भी कदम होगा उसे उठाने का काम करेंगे.

जदयू विधायक रमेश सिंह कुशवाहा.
जदयू विधायक रमेश सिंह कुशवाहा.

By

Published : Oct 18, 2020, 7:33 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 10:42 AM IST

सिवान:जिले में विधानसभा चुनाव दूसरे फेज में 3 नवंबर को होना है. सिवान जिले में जिनको पार्टी से टिकट नहीं मिला वो या तो दूसरे दल में चले गए या फिर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन पिछले चुनाव में जदयू के टिकट से जीरादेई के विधायक बने रमेश जी कुशवाहा ने कुछ अलग ही काम करने का सोच लिया है.

JDU MLA रमेश सिंह कुशवाहा.

सिर्फ नाम की पार्टी है जदयू
जीरादेई से जदयू के विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने जदयू के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया है. उन्होंने जदयू सिर्फ नाम की पार्टी है उसे बीजेपी में मिल जाना चाहिए. उन्होंने कहा जब तक जदयू बीजेपी के साथ है वह जदयू से अलग हैं और चुनाव के बाद आगे का रणनीति तय करेंगे.

एनडीए को हराने के लिए लगाएंगे दम-खम
रमेश कुशवाहा ने यह ऐलान किया इस चुनाव में जहां-जहां से एनडीए के उम्मीदवार खड़े होंगे. वहां खिलाफ में प्रचार-प्रसार करेंगे. इस मौके पर उन्होंने बताया कि उन्हें तमाम पार्टियों से ऑफर मिला है. उन्होंने कहा किबिना किसी पार्टी ज्वाइंन किए ही एनडीए को हराने का काम करेंगे.

Last Updated : Nov 13, 2020, 10:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details